अज्ञात वाहन की टक्कर में वृद्ध की मृत्यु

Old man dies in collision of unknown vehicle in Shirpur
अज्ञात वाहन की टक्कर में वृद्ध की मृत्यु
शिरपुर अज्ञात वाहन की टक्कर में वृद्ध की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, शिरपुर. किसी काम से ग्राम की ओर आ रहे 80 वर्षीय वृध्द को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी । रविवार 11 दिसम्बर को हुए इस हादसे में वृध्द की मृत्यू हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मालेगांव मार्ग निवासी महावितरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी 80 वर्षीय नारायण राजाराम जाधव (पौलकर) अपने शिरपूर-मालेगाव नेशनल हायवे मार्ग से सटे घर से रविवार दोपहर को निकले और गांव में कुछ काम होने से वे इस मार्ग से बस स्टैंड परिसर की ओर चल पड़े । इसबच शिरपूर-मालेगांव मार्ग पर घर से कुछ मीटर की दुरी तथा शिरपूर से 1 किमी के फासले पर अविनाश पांडे के खेत के समीपस्थ पुल पर मालेगाव की ओरसे आनेवाले तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में नारायण जाधव की मौके पर ही मृत्यू हो गई । नारायण जाधव के पश्चात पत्नि, दोन पुत्र व पुत्री समेत भरापुरार परिवार है । वृध्द को टक्कर मारने के बाद वाहन तेज़ गति से शिरपूर की ओर निकल गया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहँुची और मृतदेह का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया । वृध्द को टक्कर मारनेवाले वाहन की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । परिसर के सीसीटीवी फुटेज से क्या कुछ मदद मिल सकती है, इसकी जाँच पुलिस कर रही है ।
 

Created On :   12 Dec 2022 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story