- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirpur
- /
- अज्ञात वाहन की टक्कर में वृद्ध की...
अज्ञात वाहन की टक्कर में वृद्ध की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, शिरपुर. किसी काम से ग्राम की ओर आ रहे 80 वर्षीय वृध्द को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी । रविवार 11 दिसम्बर को हुए इस हादसे में वृध्द की मृत्यू हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मालेगांव मार्ग निवासी महावितरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी 80 वर्षीय नारायण राजाराम जाधव (पौलकर) अपने शिरपूर-मालेगाव नेशनल हायवे मार्ग से सटे घर से रविवार दोपहर को निकले और गांव में कुछ काम होने से वे इस मार्ग से बस स्टैंड परिसर की ओर चल पड़े । इसबच शिरपूर-मालेगांव मार्ग पर घर से कुछ मीटर की दुरी तथा शिरपूर से 1 किमी के फासले पर अविनाश पांडे के खेत के समीपस्थ पुल पर मालेगाव की ओरसे आनेवाले तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में नारायण जाधव की मौके पर ही मृत्यू हो गई । नारायण जाधव के पश्चात पत्नि, दोन पुत्र व पुत्री समेत भरापुरार परिवार है । वृध्द को टक्कर मारने के बाद वाहन तेज़ गति से शिरपूर की ओर निकल गया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहँुची और मृतदेह का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया । वृध्द को टक्कर मारनेवाले वाहन की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । परिसर के सीसीटीवी फुटेज से क्या कुछ मदद मिल सकती है, इसकी जाँच पुलिस कर रही है ।
Created On :   12 Dec 2022 6:20 PM IST