गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आई वृध्दा, बाल-बाल बचे 4 लोग

Old man caught in Gitanjali Express, 4 people narrowly left
गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आई वृध्दा, बाल-बाल बचे 4 लोग
अकोला गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आई वृध्दा, बाल-बाल बचे 4 लोग

डिजिटल डेस्क, अकोला | मूर्तिजापुर तहसील के ग्राम कुरूम के पास रेल लाइन पार करते समय 60 वर्षीय वृध्दा गीतांजलि ट्रेन की चपेट में आने उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पटरी के पास मौजूद रेलवे कर्मचारी की सजगता के चलते चार लोगों की जान बच गई अन्यथा एक बड़ा हादसा घट सकता था उक्त घटना 11.30 बजे कुरम रेलवे स्टेशन परिसर में घटी। प्राप्त जानकारी अनुसार अमरावती जिले के ग्राम फुलआमला निवासी 60 वर्षीय कांताबाई संभाजी नाईक अपने परिजनों के साथ कार्यवश सूरत गई थी। गांव में किसी रिश्तेदार की मौत होने के जानकारी मिलने पर वे सूरत से भुसावल पहुंची जहां पर अपने रिश्तेदार के साथ नरखेड़ पैसेंजर से कुरम रेलवे स्थानक पर उतरी। ट्रेन से उतरने के पश्चात अप लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी होने से सभी लोग इंजिन के आगे से होकर बाहर निकलने का प्रयास किया इसी दौरान हावडा से मुम्बई की ओर जा रही गीतांजलि को देखकर रेलवे कर्मचारी कुंदन यादव ने जोर से जोर चिल्लाकर उन्हें बाहर न निकलने के लिए मना करने लगा, कर्मचारी की आवाज सुनकर पुणे निवासी अधिवक्ता सरफराज खान, किसन नाइक, राहुल तायड़े, गीताबाई रूक गए किंतु 60 वर्षीय वृध्दा कांताबाई संभाजी नाईक कर्मचारी की आवाज सुन नहीं पाई तथा वे ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि वृध्दा के शरीर के चिथडे उड़ गए। इस हादसे में बाल बाल बचे चारों ने ऊपर वाले तथा रेल कर्मचारी का आभार माना कि यदि वे समय पर आगाह नहीं करते तो आज वे भी इस हादसे का शिकार हो चुके होते। घटना की जानकारी मिलते ही रेल विभाग के अधिकारी तथा जीआरपी, आरपीएफ के कर्मचारी मौका ए वारदात पर पहुंचकर पंचनामा किया। इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। 

Created On :   14 Jun 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story