दो लाख रुपए बिजली का बिल देख बुजुर्ग को लगा झटका - हो गई बीमार, कई दिनों से बंद था फ्लैट

Old Lady Shocked to see electricity bill of rupees Two lakh. flat was closed from many days
दो लाख रुपए बिजली का बिल देख बुजुर्ग को लगा झटका - हो गई बीमार, कई दिनों से बंद था फ्लैट
दो लाख रुपए बिजली का बिल देख बुजुर्ग को लगा झटका - हो गई बीमार, कई दिनों से बंद था फ्लैट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण ने बंद फ्लैट का बिजली बिल 2 लाख 16 हजार 420 रुपए भेजने का कारनामा कर दिया। शिकायत करने के बाद बिल कम करते हुए 1 लाख 42 हजार का बिजली बिल भेज दिया। महावितरण के इस कारनामे से बुजुर्ग कला भैयाजी पंडित बीमार हो गईं। विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के मुख्य संयोजक राम नेवले ने कहा है कि, महावितरण ने पीड़िता से माफी मांगनी चाहिए। फिर थमाया 22 सौ रु. का एक और बिल: गोपालकृष्ण अपार्टमेंट छोटा आयचित मंदिर, महल निवासी कला भैयाजी पंडित जून-2019 में यह फ्लैट छोड़कर दूसरी जगह रहने गईं। उपभोक्ता नं.-410013781919 का जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर-2019 तक का बिल भरा गया था। अक्टूबर-2019 में बंद फ्लैट का बिजली बिल 2 लाख 16 हजार 420 रुपए देखकर बुजुर्ग महिला को धक्का लगा और वह बीमार हो गईं। पीड़िता की बहू प्रिया ने ज्यादा बिल आने की शिकायत करने पर 30 नवंबर-2019 को 2200 रुपए का अतिरिक्त बिल थमा दिया और पंडित परिवार को प्रतिमाह 100 रुपए के हिसाब से बिल भरने की सलाह दे दी गई। अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर व जनवरी-2020,  ऐसे चार माह का 400 रुपए बिल भरा गया। महावितरण ने मार्च-2020 को फिर 1 लाख 42 हजार का बिल भेजने का कारनामा किया। 

आंदोलन की चेतावनी

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के मुख्य संयोजक राम नेवले ने कहा है कि, कोरोना के कारण काम-धंधे बंद हैं। महावितरण ने 200 यूनिट तक बिजली बिल नहीं लेना चाहिए। इसके बाद का बिल आधा करना चाहिए। उन्होंने इस मांग को लेकर पुन: आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 
 

Created On :   14 Jun 2020 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story