आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, अधिकारी- कर्मचारियों को नहीं कोरोना का डर

Officers - employees are not afraid of Corona
आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, अधिकारी- कर्मचारियों को नहीं कोरोना का डर
गोंदिया आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, अधिकारी- कर्मचारियों को नहीं कोरोना का डर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के सालेकसा तहसील में 13 नवंबर को एक कोरोना संक्रमित मिला हैं। इससे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों पर पानी फिर गया। काफी मशक्कत के बाद सुधरे हालात फिर बिगड़ने की चिंता से घबराएं जिला प्रशासन ने आनन-फानन में फर्मान जारी कर जिले के शासकीय, गैरशासकीय कार्यालय, निजी कार्यालय व औद्योगिक संस्थाओं को कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कोरोना नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ 200 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है। ऐसे मेें शासकीय कार्यालयों में प्रशासन के जारी आदेश का पालन करने की बात करें, तो 15 नवंबर को गोंदिया तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग के अपर तहसीलदार के कक्ष में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी यहां बिना मास्क के इधर-उधर  बेखौफ घूमकर जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अनगिनत आदेशों को जारी किया था। उन आदेशों का शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय, निजी कार्यालय, औद्योगिक संस्थाओं सहित जिलावासियों ने भी कड़ाई से पालन किया था। इन आदेशों के चलते गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत तक आन पड़ी थी। ऐसी भयावह स्थिति जिले में दिखाई दे रही थी। वहीं काफी दिक्कतों और परेशानियों केे बाद 28 अक्टूबर को जिला कोरोना मुक्त हो गया था। कोरोना पर जीत की खुशी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों बिना मास्क के बेखौफ घूम रहे चेहरों से साफ झलक रही थी। जिले के सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय, निजी कार्यालय और औद्योगिक संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी भी बिना मास्क के नजर आ रहे थे। लेकिन लंबे अरसे के बाद प्रशासन ने कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी कर उल्लंघन करनेवालों पर 200 रुपए जुर्माना लगाने का फर्मान जारी किया था। उन आदेशों का पालन 15 नवंबर को शासकीय कार्यालयों में कामों को लेकर पहुंचे नागरिक करते दिखाई दिए। लेकिन गोंदिया तहसील कार्यालय की बात करें तो यहां विभाग के अपर तहसीलदार के कक्ष में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी अपनी मनमानी कर बिना मास्क के इधर उधर बेखौफ घूमकर आदेशों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे थे। ऐसे में अब देखना है कि जिलाधिकारी तथा जिला आपत्ति प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी नयना गुंडे बेखौफ घूम रहे अधिकारी, कर्मचारियों के प्रति कौनसा रूख अपनाते हैं। इस ओर नागरिकों की नजरे लगी हुई हंै। 

नियमों का पालन कड़ाई से करेंगे

ए.डब्ल्यू. खड़तकर, अपर तहसीलदार कार्यालय के बाहर सूचना बोर्ड लगाया है। जानकारी नहीं होने से नागरिक बिना मास्क के पहुंच रहे हैं। कुछ ही दिनों बाद दंडात्मक कारवाई भी की जाएगी। कार्यालय में बगैर मास्क पाए जाने पर नागरिकों के कामों पर रोक लगाएंगे। फिलहाल कार्यालय में मौजूद कर्मचारी नियमों का पालन कर रहे हैं। प्रसार-प्रचार के बाद सावधानी संबंधी कारवाई शीघ्र की जाएगी। 

शीघ्र की जाएगी कारवाई

तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग में अपर तहसीलदार के कक्ष में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों ने 15 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे मास्क नहीं लगाया था। हमेशा की तरह अधिकारी, कर्मचारियों मौजूद थे। उनमें से कुछ कुर्सियों पर बैठे नजर आए, तो वहीं अधिकांश कर्मचारी बिना मास्क के बेखौफ घूमते देखे गए। इस संदर्भ में जिला अपर तहसीलदार खड़तकर ने बताया कि, अभी कारवाई का रूख अपनाया नहीं हंै। शीघ्र ही दंडात्मक कारवाई की जाएगी।   

 

 

Created On :   16 Nov 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story