खण्डवा: ईव्हीएम व वीवीपेट मशीनों की सीलिंग व कमीशनिंग के लिए अधिकारी नियुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खण्डवा: ईव्हीएम व वीवीपेट मशीनों की सीलिंग व कमीशनिंग के लिए अधिकारी नियुक्त

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान 3 नवम्बर को सम्पन्न होगा। मांधाता उप निर्वाचन क्षेत्र की ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग व सीलिंग का कार्य 22 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस कार्य के लिए कुल 25 टेबल लगाई जायेगी। टेबल क्रमांक 1 के लिए उपयंत्री श्री संतोष रंशोरे, श्री बी.एस. यादव एवं श्री मनीष पंवार पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह टेबल क्रमांक 2 पर उपयंत्री श्री एम.एल. सोनी, श्री एस.के. बछोतिया, श्री रविन्द्र आजना पटवारी, टेबल क्रमांक 3 पर उपयंत्री श्री मनोज उपाध्याय, श्री आर.के. श्रीवास्तव, श्री विनोद कोठारे पटवारी, टेबल क्रमांक 4 पर उपयंत्री श्री वीरेन्द्र ठाकुर, श्री आर.के. भुमरकर, पटवारी श्री राहुल ठाकुर, टेबल क्रमांक 5 पर उपयंत्री श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री बी.आर. झरबडे, पटवारी श्री सतीश राठौर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह टेबल क्रमांक 6 पर उपयंत्री श्री ललित कुमार पगारे, श्री एस.के. जैन, पटवारी श्री नितिन खाण्डे, टेबल क्रमांक 7 पर लेब टेक्निशियन श्री सी.के. दास, उपयंत्री श्री बी.के. भद्रसेन, पटवारी श्री रागवेन्द्र सिंह देवड़ा, टेबल क्रमांक 8 पर लेब टेक्निशियन श्री अनादि शुक्ला, उपयंत्री श्री बी.एस. जमरा, पटवारी श्री पुष्पेन्द्र परमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा टेबल क्रमांक 9 पर इलेक्ट्रीशियन श्री सी.एल. भालेकर, उपयंत्री श्री धर्मेन्द्र सांवले, पटवारी श्री उस्मान कुरैशी, टेबल क्रमांक 10 पर प्रशिक्षण अधिकारी श्री अविनाश शेठे, उपयंत्री श्री कल्याण सिंह सोलंकी, पटवारी श्री फिरोज मंसूरी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह टेबल क्रमांक 11 पर प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस.के. मालविया, उपयंत्री श्री नटवर सिंह राठौड़, पटवारी श्री मुकेश कलम, टेबल क्रमांक 12 पर प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस.एन. खातरकर, उपयंत्री श्री इरफान खान, पटवारी श्री सुरेश डाबर, टेबल क्रमांक 13 पर प्रशिक्षण अधिकारी श्री आर.के. चौरे, उपयंत्री श्री देवेन्द्र चौहान, पटवारी श्री निलेश ग्रेवाल, टेबल क्रमांक 14 पर प्रशिक्षण अधिकारी श्री सी.डी.गन्धे, उपयंत्री श्री विमल गंगराड़े, पटवारी श्री कुलदीप सिंह, टेबल क्रमांक 15 पर प्रशिक्षण अधिकारी श्री अशोक श्रीवास, उपयंत्री श्री चन्द्रशेखर गंगराडे, पटवारी श्री संदेश सामेडिया की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह टेबल क्रमांक 16 पर प्रशिक्षण अधिकारी श्री सतीश कटारे, उपयंत्री श्री हुकुमचंद यादव, पटवारी श्री पुरूषोत्तम मोंगिया, श्री प्यारेलाल को नियुक्त किया गया है। जबकि टेबल क्रमांक 17 पर आशीष गुप्ता, अमित गोरायरे व दीपक मालगे पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। टेबल क्रमांक 18 पर संजीव मलिक, पी.एन. छलात्रे, श्री ओमप्रकाश शिंदे पटवारी, टेबल क्रमांक 19 पर दिनेश पटेल, अनुप सिंह ठाकुर, फरेसिंह गवलिया, टेबल क्रमांक 20 पर राजेश चौधरी, पटवारी प्रेमलाल व शैलेन्द्र सोलंकी राजस्व निरीक्षक, टेबल क्रमांक 21 दिलीप गंगराडे राजस्व निरीक्षक, पटवारी हरिओम तिरोले तथा शैलेश जलखरे, टेबल क्रमांक 22 पर राजेश दशोंदिया, पटवारी शिवेश शर्मा, विश्वेश्वर सिंह, टेबल क्रमांक 23 पर नितिन कुशवाह, मनीष पांडे पटवारी, सावन लाड़, टेबल क्रमांक 24 पर भूरेलाला गंगराडे, गोविन्द नागवेल व अभिषेक राठौर तथा टेबल क्रमांक 25 पर नीरज वर्मा उपयंत्री, श्री धर्मेन्द्र सिंह व श्री राहुल कटारे की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी कर्मचारियों को 22 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से डाइट स्थित स्ट्रांग रूम परिसर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

Created On :   22 Oct 2020 3:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story