- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाना
- /
- ओबीसी कर्मचारी संगठन ने सौंपा...
ओबीसी कर्मचारी संगठन ने सौंपा राज्यमंत्री वडेट्टीवार को ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा | ओबीसी की विविध मांगों के संदर्भ में आंदोलन करने हेतु अग्रसर ओबीसी अधिकारी, कर्मचारी संगठन की ओर से ११ जून को बहुजन कल्याण, मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार को ज्ञापन सौंपा गया।स्थानीय गर्दे वाचनालय के सभागृह में शनिवार को कांग्रेस की ओर से ओबीसी संघर्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संगठन की ओर से मंत्री विजय वडेट्टीवार को विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के अनुसार ओबीसी छात्रों को मिलनेवाली छात्रवृत्ति के लिए पालकों की आय मर्यादा ८ लाख रुपये से १५ लाख रुपये की जाए, नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र की आय मर्यादा ८ लाख से १५ लाख रुपये की जाए, २००५ के पश्चात के सभी शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेन्शन योजना लागू करें, ओबीसी की जाति निहाय जनगणना करें, महाज्योति संशोधन व प्रशिक्षण संस्था में ओबीसी के लिए संख्या बढाने समेत विविध मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष किशोर पवार, राज्यस्तरीय सलाहकार डॉ. शिवशंकर गोरे, जिला सचिव अनिल हिस्सल, प्रा. सुनील सपकाल, प्रा.अनिल रिंढे, मुरलीधर टेकाले समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   13 Jun 2022 6:01 PM IST