अडोली में कुपोषित बालकों को पोषाहार व औषधि वितरित

Nutrition and medicine distributed to malnourished children in Adoli
अडोली में कुपोषित बालकों को पोषाहार व औषधि वितरित
वाशिम अडोली में कुपोषित बालकों को पोषाहार व औषधि वितरित

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्वास्थ्य विभाग, महिला व बालकल्याण के संयुक्त तत्ववाधान तथा शासन निर्णयानुसार कुपोषित बालकों को सदृढ और सशक्त बनाने हेतु शासन की कुपोषित बालक दत्तक योजना के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम अडोली में मनोज तुलसीराम पडघान के कुपोषित पुत्र विश्वास पडघान को अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डा. संगीता देशमुख ने दत्तक लिया है । इसी के तहत अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डा. संगीता देशमुख व डा. राजेश कुकडे ने हालही में ग्राम अडोली को भेंट देकर कुपोषित बालक विश्वास पडघान के माता-पिता को बालक के स्वास्थ्य को लेकर मार्गदर्शन करते हुए बालक की मां तथा बालक को आंगनवाड़ी के पोषाहार और औषधि का नि:शुल्क वितरण किया गया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तथा डा. बाबासाहब आंबेडकर स्नातक संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पडघान, स्वास्थ्य सेविका कालबांडे, सुनिता कुटे, आंगनवाड़ी सेविका केशरबाई इढोले, आशा वर्कर्स वनमाला पडघान, सुनंदा खंडागले, दुर्गाबाई इढोले व आंगनवाड़ी सहयोगिनी सिंधू इढोले आदि उपस्थित थे ।
 

Created On :   15 May 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story