राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई आठ, पिंपरी चिंचवड में 6 और पुणे में 1 मरीज

Number of infected in the state increased to eight, 6 in Pimpri Chinchwad and 1 patient in Pune
राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई आठ, पिंपरी चिंचवड में 6 और पुणे में 1 मरीज
ओमिक्रॉन राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई आठ, पिंपरी चिंचवड में 6 और पुणे में 1 मरीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है। रविवार को पिंपरी चिंचवड में छह और पुणे में एक और कोरोना संक्रमित के ओमिक्रॉन वेरियंट से पीड़ित होने खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में आठ लोगों को ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि की है। इससे पहले ठाणे जिले के डोंबिवली में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति में ओमिक्रॉन वेरियंट पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक 24 नवंबर को नाइजीरिया के लेगॉस शहर से अपने भाई से मिलने आई एक 44 वर्षीय महिला, साथ आईं उसकी 12 और 18 साल की दो  बेटियों, पिंपरी चिंचवड में रहने वाले उसके 45 वर्षीय भाई और उसके 7 और डेढ़  साल की दो बेटियों के भी ओमिक्रॉन  वेरियंट से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। रविवार शाम को पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से इन सभी के जीनोम सीक्वेंसिग के नतीजे सामने आए। महिला और उसका परिवार कुल 13 लोगों के संपर्क में आए थे इनमें से तीन ओमिक्रॉन से पीड़िता पाए गए हैं। नाइजीरिया से आई महिला में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं जबकि बाकी पीड़ितों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए लोगों में से तीन बालिगों को संक्रमण से बचाव के दोनों टीके  लग चुके हैं। दो लोगों को कोविशील्ड जबकि एक को कोवैक्सीन की दोनों खुराक लगी है। सभी को इलाज के लिए पिंपरी चिंचवड के जीजामाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा नेशनल केमिकल लैबोरेटरी से आए नतीजों में पुणे के एक 47 वर्षीय व्यक्ति में भी ओमिक्रॉन वेरियंट की पुष्टि हुई है। पीड़ित 18 से 25 नवंबर के बीच फिनलैंड गया था। 29 नवंबर को बुखार की शिकायत के बाद जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। उस व्यक्ति ने भी कोविशील्ड की दोनों खुराक ले रखी है। फिलहाल उसमें भी कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। डोंबिवली में ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए व्यक्ति की भी सेहत में सुधार हो रहा है और उस पर दवाओं के असर दिख रहा है।
 

Created On :   6 Dec 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story