लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद - 15 नए पॉजीटिवों के साथ अब कुल केस 1753

Number of Corona Infections Increasingly - Total Cases 1753 With 15 New Positives
लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद - 15 नए पॉजीटिवों के साथ अब कुल केस 1753
लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद - 15 नए पॉजीटिवों के साथ अब कुल केस 1753

डिजिटल डेस्क छतरपुर । कोरोना संक्रमण एक बार फिर शहर में अपने पांव पसारता नजर आ रहा है, मास्क चैकिंग अभियान शुरू होने के बावजूद लोग बिना मास्क के भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमते देखे जा सकते है। सोशल डिस्टेंस और सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी लगातार कम होने लगा है, इससे अब संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को मिले नए 15 केसों में अकेले शहर के 9 संक्रमित शामिल हैं, वर्तमान में जिले में 124 और शहर में 59 एक्टिव मरीजों की संख्या है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1753 और 5 संक्रमितों की स्वस्थ होने पर कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 1596 हो गई है।  
शिक्षा विभाग के कर्मचारी के परिवार में 5 नए सदस्य संक्रमित  : रैपिड एंटीजन किट से हुई 270 सैंपलों की जांच में 15 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 5 संक्रमित महाराष्ट्र मार्ग पर निवासरत शिक्षाविभाग में पदस्थ कर्मचारी जो दो दिन पहले पॉजिटिव मिला था उसके परिवार के 5 सदस्य भी संक्रमित मिले हैं। इनमें इनके 69 वर्षीय भाई, 60 वर्षीय भाई, 56 वर्षीय पत्नी, 26 वर्षीय, 21 वर्षीय पुत्र शामिल हैं। वहीं शहर के हटवारा मार्ग निवासी 44 वर्षीय शर्मा व्यक्ति, शांतिनगर कॉलोनी में 27 वर्षीय महिला, रेडियो कॉलोनी में जैन परिवार में 70 वर्षीय दादा और 17 साल की पोती संक्रमित मिली है। बडामलहरा में 53 वर्षीय सेन महिला और 43 वर्षीय शुक्ला परिवार व्यक्ति, राजनगर विक्रमपुर में 54 वर्षीय यादव व्यक्ति, खिरवां महाराजपुर में 20 साल का युवक, चंदला वार्ड नंबर 6 में 18 साल का युवक संक्रमित मिला है।
 

Created On :   26 Nov 2020 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story