- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा की मांग...
ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क अजयगढ । देश के साथ प्रदेश में बढते कोरोना के मामलों के मंदेनजर महाविद्यालयीन के छात्र-छात्राओं की संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए एनएसयूआई द्वारा आज अजयगढ शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा गयाँ सौंपे गये ज्ञापन में एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय की परीक्षा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओपन बुक प्रणाली के तहत कराये जाने की मांग की गई है। छात्र नेता अकाश जाटव के नेतृत्व में कहा गया है कि देश प्रदेश के साथ पन्ना जिले और अजयगढ में कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे है जिसके चलते आमजन के साथ छात्र-छात्रा संक्रमण को लेकर चिंतित है और ऐसी स्थिति में यदि ऑफ लाईन महाविद्यालय परीक्षा का आयोजन होता है तो छात्र-छात्राओं के संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष साजिद खान, कॉलेज अध्यक्ष शुभम गर्ग, भानु, महेंद्र, दीपक, धनंजय गुप्ता, कृष्ण कुमार, सचिन, सौरभ, दिव्यांशु, विजय, जितेंद्र, प्रभात, नागेंद्र, अमन, राधापटेल, आरती, नेहा, सोनू, अंकित, ओम प्रकाश उपस्थित रहे।
Created On :   24 Jan 2022 1:02 PM IST