एनएसयूआई ने वन विभाग की कार्यवाही का विरोध कर सौपा ज्ञापन

NSUI submitted a memorandum opposing the action of the Forest Department
एनएसयूआई ने वन विभाग की कार्यवाही का विरोध कर सौपा ज्ञापन
अजयगढ़ एनएसयूआई ने वन विभाग की कार्यवाही का विरोध कर सौपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, अजयगढ़ । अजयगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन रून्ज बाँध के डूब क्षेत्र में अवैध हीरा खदानों पर वन विभाग की कार्यवाही का विरोध करते हुये ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वन विभाग द्वारा उसी क्षेत्र में जहां हजारो हरे-भरे पेड़ों को कटवाया जा रहा है और वही क्षेत्र जो डेम बनने के बाद डूब जायेगा वहां पर मोैजूद बेरोजगार तथा मजदूरों द्वारा किस्मत के भरोसे खदानें संचालित की जा रही थीं। जिसके मानवीय पहलुओं को दरकिनार करते हुये वन विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही की गई साथ ही साथ मजदूरों की झोपडिय़ांँ नष्ट की गई तथा मजदूरों और महिलाओं के साथ अभ्रद शब्दों का प्रयोग करते हुये उनके साथ मारपीट भी की गई। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि महिलाओं और मजदूरों के साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ है। उसके लिये दोषी वनाधिकारियों तथा वनकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौपने वालों में विधान सभा अध्यक्ष एनएसयूआई आकाश जाटव सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रबल नारायण चतुर्वेदी, भन्नू राजा, अजीम अहमद, रवि यादव, चंद्रप्रकाश सेन, मोहम्मद आजाद, अनिल गुप्ता, साजिद खांन, अनिता शाक्य, रोहित वर्मा, रामनारायण यादव सहित काफी संख्या में कांगे्रस जन शामिल रहे। 

Created On :   10 March 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story