- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अब दूरदराज की शालाओं में जाने...
अब दूरदराज की शालाओं में जाने मिलेगा यातायात भत्ता
डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में आज भी कई परिसरों में 5 किमी के दायरे में शालाएं नहीं है। इस कारण छात्रों को दूरदराज की शालाओं में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। गरीब परिवार के लिए यातायात का खर्च उठाना मुश्किल हो जाता है, जिससे शालाओं में अनुपस्थिति के साथ ही शालाओं की पटसंख्या पर असर पड़ रहा है। पटसंख्या के अभाव में कई शालाएं बंद पड़ने की कगार पर पहुंची है। इन समस्याओं पर गौर करते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 8 वीं में अध्ययनरत छात्रों को यातायात भत्ता देने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग से मंगाए गए ब्योरे के आधार पर अकोला जिले के 354 छात्र यातायात भत्ते के लिए पात्र ठहराए गए है।
केंद्र शासन के बालकों के नि:शुल्क व सख्ती के शिक्षा अधिकार कानून 2009 की तर्ज पर राज्य सरकार ने महाराष्ट्र बालकों का नि:शुल्क व सख्ती के शिक्षा अधिकार का नियम 2011 पारित किया है। उसके तहत कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत छात्रों के लिए 1 किमी के दायरे में शाला होनी चाहिए। कक्षा 6 से 8 वीं के छात्रों के लिए 3 किमी तथा कक्षा 9 व 10 वीं के छात्रों के लिए 5 किमी परिसर में शाला उपलब्ध होनी चाहिए, किंतु आज भी निर्धारित किए किलो मीटर से अधिक का अंतर पार कर कई छात्र शालाओं में जाने के लिए मजबूर है। दूरदराज क्षेत्र में शाला होने से कई छात्र बीच में ही शिक्षा छोड़ देते। शाला से अधिक यातायात का खर्च अधिक होने से गरीब परिवारों के लिए खर्च उठाना कठीन हो जाता है। सभी छात्र शालाओं में जा सके इसलिए राज्य के शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग ने बस्तीस्थान निश्चित किए है। शालाओं से दूर होनेवाले इन बस्ती स्थानों से शालाओं तक पहुंचने के लिए अब छात्रों को यातायात भत्ता दिया जाएगा इस भत्ते के लि अकोला जिले के 354 छात्र पात्र ठहराए गए है। बता दें कि राज्य में 17 हजार 450 छात्रों को भत्ता दिया जाएगा।
बालापुर तहसील का निंबा फाटा, भरतपुर, धानोरा, कवठा, हस्नापुर, खामखेड, हिंगणा नीम, काझीखेड, वझेगांव, बोराला, बार्शिटाकली तहसील के टिटवा, सायखेड, धामनदरी, सोनगिरी, फेटरा, किनखेड, तेल्हारा तहसील के चिचारी, दिवंझारी, झरी, मालपुरा, बोरव्हा, वरूड वाडनेर, निंबोरा खु, खंडाला, उमरी, पाथर्डी, अकोला तहसील के बिरसिंगपुर, सुकली, रूसलाबाद, अकोट तहसील के कोलविहिर, काटी, कोहा, पातूर तहसील के निमखेड, सांगोला, उमरवाडी, मूर्तिजापुर तहसील के विरवाडा, लायत आदि गांवों को बस्ती स्थान घोषित किया गया है।
तेल्हारा तहसील के छात्र कर रहे चुनौतियों का सामना
जिले में 63 बस्ती स्थान निश्चित किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों के इन गांवों से शालाएं 2 से 5 किमी से अधिक दूरी पर है। सबसे बुरा हाल तेल्हारा तहसील का है। तेल्हारा तहसील में ऐसे कई गांव है, जो शालाओं से दूर है। इस कारण जिले के 354 पात्र छात्रों में से 193 छात्र सिर्फ तेल्हारा तहसील के है। बालापुर तहसील के 81, पातूर तहसील के 20, बार्शिटाकली के 19, अकोट के 18, अकोला के 13 तथा मूर्तिजापुर तहसील के 10 छात्र यातायात भत्ते के लिए पात्र है।
Created On :   28 March 2022 5:22 PM IST