अब मास्क नहीं लगाने वालों को थड़ी ठेले वाले भी नहीं देगे सामान

Now those who do not apply masks will not give goods to even the small cart
अब मास्क नहीं लगाने वालों को थड़ी ठेले वाले भी नहीं देगे सामान
अब मास्क नहीं लगाने वालों को थड़ी ठेले वाले भी नहीं देगे सामान

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 06 नवम्बर। अब मास्क नहीं लगाकर सामान खरीदने बाजार जाने वालो को बैरंग लौटना पड़ेगा क्योंकि थड़ी ठेला यूनियन की ओर से निर्णय लिया गया है कि मास्क नहीं लगाने वालो को सामान नहीं बेचा जायेगा। नगर निगम की पहल पर शुक्रवार को थड़ी ठेला यूनियन की ओर से वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल से इस अभियान का शुभारंभ किया गया। आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर श्री दिनेश कुमार यादव ने थड़ी ठेला यूनियन के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ थड़ियों पर मास्क नहीं तो सामान नहीं के स्टीकर चिपकाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान यूनियन द्वारा अपने खर्चे पर बनवाये गये मास्क नहीं तो सामान नहीं और दो गज की दूरी बनाये रखे संदेश लिखे स्टीकर विभिन्न थड़ियो एवं ठेलों पर चिपकाये गये। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि अभियान के पहले दिन 2 हजार स्टीकर बनवाये गये है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लोग कोरोना से संक्रमित होने से बचे इसके लिये हमारी और से भी पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। सभी थड़ियों और ठेलों पर यह लगवाये जायेगे और बिना मास्क पहने आने वालों को सामान नहीं दिया जायेगा। इस दौरान थड़ी ठेला यूनियन की और से कोरोना जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान उपायुक्त राजस्व श्री नवीन भारद्वाज, उपायुक्त झोटवाड़ा ममता नागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आमजन को कोरोना से बचाने के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन से कूकर खेड़ा मण्डी खाद्य पदार्थ व्यापार संघ से भी जुड़ गया है। शुक्रवार को आयुक्त गे्रटर निगम श्री दिनेश कुमार यादव ने मण्डी पदाधिकारियों के साथ मण्डी प्रांगण में व्यापारियों, पल्लेदारों एवं ग्राहकों को मास्क वितरित किये और समझाईश की। आयुक्त नगर निगम हैरिटेज जयपुर लोकबन्धु ने शुक्रवार को जलमहल की पाल एवं आमेर रोड़ पर मास्क वितरित किये और लोगों से समझाईश की। इस दौरान होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, एनएसएस व स्काउट गाईड के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई। ------

Created On :   7 Nov 2020 3:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story