अब ग्रेटिया के पाास तीन बाघों की मौजूदगी

Now the presence of three tigers near Gretia
अब ग्रेटिया के पाास तीन बाघों की मौजूदगी
छिंदवाड़ा अब ग्रेटिया के पाास तीन बाघों की मौजूदगी

डिजिटल डेस्क ,छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क के बाघों को चौरई का जंगल भा गया हैं। बीते लंबे समय से ग्रेटिया के आस पास नजर आ रहा बाघ बीती रात फिर ग्रेटिया से सिताझिर के बीच नजर आया। गेहूं के खेत में नजर आए बाघ को देखकर किसानों ने वन अमले को सूचना दी।गौरतलब है कि चौरई के जंगलों में फिलहाल 3 बाघ की मौजूदगी बनी हुई है। इनमें से एक चौरई के ग्रेटियाएसीदप और दूसरा आमाझिरी और तीसरा पार्क के बफर जोन के कुम्भपानी में नजर आ रहा है। ग्रेटिया के आसपास के किसानों ने बीती रात को बाघ को ग्रेटिया और सिताझिर के बीच गेहूं के खेतों में देखा। ज्ञात हो कि यहीं बाघ ने एक चरवाहे को घायल किया था।
. पार्क के वन्यप्राणियों को भाया चौरई का जंगल
 पेंच पार्क से लगातार वन्यप्राणी चौरई और चाँद के जंगल को अपना आशियाना बना रहे हैं। चौरई और चांद का इलाका पार्क के जंगलों से लगा हुआ है ऐसे में यहां पर बाघ की मौजूदगी बनी हुई है। यहां पर घना जंगल होने के साथ ही शाकाहारी वन्यप्राणीए पालतू मवेशी के अलावा पेंच नदी का किनारा इन वन्यप्राणियों को आकर्षित कर रहा हैं। जिससे सालभर से 3 बाघ यहां अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं।

Created On :   21 Feb 2022 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story