अब आसेगांव में ही हो सकेगा मृतकों का पोस्टमार्टम

Now the post-mortem of the dead will be done in Asegaon only
अब आसेगांव में ही हो सकेगा मृतकों का पोस्टमार्टम
मंजूरी  अब आसेगांव में ही हो सकेगा मृतकों का पोस्टमार्टम

डिजिटल डेस्क, आसेगांव। जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे की पहल को सफलता मिली है और स्थानीय पीएचसी प्रांगण की खुली जगह में शव विच्छेदन गृह निर्माण के लिए 44 लाख 20 हज़ार रुपए की मंजूरी मिली है । इस क्षेत्र के पंस सदस्य अनंतकुमार शेलके एवं जिप अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे की संकल्पना से उक्त प्रयास सफल होने की बात सामने आई है । आसेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में शव विच्छेदन गृह का निर्माणकार्य प्रलंबित था, जिसे इस वर्ष मंजूरी मिली है । आसेगांव पीएचसी अंतर्गत 21 गांव तथा थाना सीमा क्षेत्र अंतर्गत कुल 52 गांवों का समावेश है । इन गावों के किसी व्यक्ति की किसी घटना में मृत्यु हो जाए तो पुलिस प्रशासन को इस मामले में शव विच्छेदन को लेकर परेशानी सहनी पड़ती थी । शवविच्छेदन गृह का निर्माणकार्य आगामी माह के भीतर पूरा किए जाने काे लेकर इस्टीमेट के अनुसार स्पष्ट फरमान दिया गया है । साथही आनेवाले 6 माह में शवविच्छेदन गृह के सेवा में कार्यरत होने की जानकारी चिकित्सकीय अधिकारी व कर्मचारियों से मिली है ।
 

Created On :   8 May 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story