अब महिलाओं की आड़ में तस्करी, 63 गौवंश जब्त

Now smuggling under the guise of women, 63 cows seized
अब महिलाओं की आड़ में तस्करी, 63 गौवंश जब्त
छिंदवाड़ा अब महिलाओं की आड़ में तस्करी, 63 गौवंश जब्त

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा ।गौवंश कारोबारी अब तस्करी के लिए महिलाओं का सहारा ले रहे है। गुरुवार को हिन्दुवासी संगठन और पुलिस ने उमरेठ के ग्राम मुजावरमाल के समीप गौवंश तस्करों को पकड़ा। जंगल के रास्ते पांच महिलाएं गौवंश ले जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पुरुष तस्कर यहां से भाग निकले। तस्करों से पुलिस ने ६३ गौवंश मुक्त कराया और पांच महिलाओं के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुजावरमाल से लगे जंगल में गौवंश तस्करों को पकड़ा गया। होशंगाबाद और रायसेन की पांच महिलाएं जंगल के रास्ते महाराष्ट्र की ओर गौवंश लेकर जा रही थी। पुलिस ने ६३ गौवंश जब्त कर कचराम गौशाला में शिफ्ट कराया है। पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है कि गौवंश किसके कहने पर नागपुर ले जाए जा रहे थे। पांचों महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Created On :   12 Feb 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story