10 हजार के पार , एमपी टॉप : सीएम हेल्प लाइन

Now only 13 days are left for MP Top to resolve the complaints of CM Helpline
10 हजार के पार , एमपी टॉप : सीएम हेल्प लाइन
सतना 10 हजार के पार , एमपी टॉप : सीएम हेल्प लाइन

डिजिटल डेस्क  सतना। सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में एमपी टॉप के लिए अब सिर्फ १३ दिन शेष बचे हैं। इसके विपरीत तकरीबन १० हजार ९०५ शिकायतें पेंडिंग हैं। ग्रेडिंग में सुधार के लिए एक हजार से ज्यादा शिकायतों के निराकरण का लक्ष्य है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सोमवार को टाइम लिमिट की बैठक में  इस बात पर खुशी जताई कि पिछले हफ्ते 264 शिकायतें कम हुई हैं। उन्होंने राजस्व और खाद्य विभाग के मामलों में तेजी लाने की जरुरत जताई।  खाद्य में 2333 और राजस्व में 1835 शिकायतें लंबित हैं। बैठक में नगर निगम की कमिश्नर तन्वी हुड्डा, जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे। सभी एडीएम ,सीईओ और सीएमओ भी मौजूद थे।  
जल जीवन मिशन:-
+ ७ दिन में 257 नल कनेक्शन  
+ रेट्रोफिटिंग की 17 योजनाएं पूर्ण 
+ 18144 नल कनेक्शन लंबित
+ 159 आंगनवाड़ी कनेक्शन से वंचित 
पशु पालकों को केसीसी:---  
+ बैंक भेजे गए 2436 प्रकरण
+ 2164 केस स्वीकृत  
+ 51 हजार पशुपालकों को केसीसी का लक्ष्य 
+ 4500 मछुआ के्रडिट कार्ड का लक्ष्य 
 राशन वितरण की कछुआ चाल :- 
 कलेक्टर ने राशन वितरण की कछ़ुआ चाल पर नाराजगी जताई। बिरसिंहपुर ,चित्रकूट, रामपुर बघेलान और सोहावल में विलंब से गल्ला पहुंचने की शिकायतें हैं। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम को निर्देशित किया कि वे उठाव और ट्रक की रवानगी की जानकारी व्हाट्स गु्रप पर अपडेट करें। उन्होंने शत-प्रतिशत राशन दुकानों की जांच के निर्देश भी दोहराए। 
मॉडल विलेज के लिए ४० गांव:- 
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव ने बताया कि अभ्युदय नवाचार के तहत जिले के 40 गांव मॉडल विलेज की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। नगर निगम की कमिश्नर तन्वी हुड्डा ने बताया कि  शहर की २ प्रमुख लाइबे्ररी के लिए १५ फरवरी तक बुक डोनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुस्तकें दान में ली जाती हैं। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को अनुपयोगी सामग्री से विकसित मंदाकिनी पार्क की तर्ज पर हर निकाय क्षेत्र में पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। 
केसीसी केस मार्च तक बैंकों में लगाकर वितरित कराने के निर्देश दिए। यूरिया की उपलब्धता की समीक्षा भी की। 
स्वर कोकिला लता जी को श्रद्धांजलि:-  
राज्य शासन द्वारा दो दिवसीय राजकीय शोक घोषित होने के कारण सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक से पूर्व दो मिनट का मौन रख कर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कलेक्टर समेत सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

Created On :   8 Feb 2022 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story