- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- अब एजेंसी को हैंडओवर हुआ एयरपोर्ट...
अब एजेंसी को हैंडओवर हुआ एयरपोर्ट का निर्माण कार्य - -वर्क प्लान सौंपने के बाद निर्माण एजेंसी ने किया सर्वेक्षण
डिजिटल डेस्क सिंगरौली, वैढऩ । सिंगरौलिया में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य अब उदिता कांन्ट्रक्शन को हैंडओवर कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा वर्क प्लान सौंपने के बाद अब सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी ने अपना सेटअप तैयार कर लिया है। हालांकि निर्माण एजेंसी को वर्क हैंडओवर होने के बाद भी अभी ग्राउंड क्लीयरेंस नहीं हो पाया है। इसके चलते निर्माण एजेंसी फिलहाल वर्क प्लान के आधार पर प्रारंभिक सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। लोक निर्माण के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सिंगरौलिया, कटौली में किसानों द्वारा भू-अधिग्रहण के बाद भी खेती की जा रही है। इसके चलते अब प्रशासन ने अब ग्राउंड क्लीयरेंस को लेकर राजस्व अधिकारियों को सर्वे के निर्देश जारी किया है। ईई ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पटवारियों द्वारा अधिग्रहित जमीन पर खड़ी फसल के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी तत्कालीन कलेक्टर केवीएस चौधरी द्वारा समतल कराये गये एरिया से एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।
कलेक्टर ने भी लिया जायजा
सिंगरौलियां एयरपोर्ट के प्रबंध संचालक यानी कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने निर्माण एजेंसी द्वारा वर्क प्लान सौंपे जाने के बाद वस्तुस्थिति का जायजा लिया है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को तत्काल ग्राउंड क्लीयरेंस कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहाकि भूमि के अधिग्रहण के बाद अब भूमि स्वामियों का अधिकार स्वत: समाप्त हो चुका है। कलेक्टर ने फसल की कटाई के बाद तत्काल एरिया को रिक्त कराये जाने के निर्देश दिये हैं। श्री मीना ने प्रस्तावित क्षेत्र का जायजा लेते हुये अधिग्रहण क्षेत्र को तत्काल रिक्त करने के निर्देश दिये हैं।
इनका कहना है
एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य एजेंसी को हैंडओवर कर दिया गया है। निर्माण एजेंसी कार्य शुरू करने से पहले सर्वेक्षण का कार्य कर रही है। लॉकडाउन के दौरान समतल कराई गई जमीन से निर्माण एजेंसी कार्य शुरू करेगी।
बीएस मरावी, ईई, पीडब्ल्यूडी
Created On :   3 Oct 2020 6:26 PM IST