- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शहर की गलियों में ई-रिक्शा से होगा...
शहर की गलियों में ई-रिक्शा से होगा अब कचरा संकलन
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका की कचरा संकलन एजेंसी एजी एन्वायरों ने प्रदूषण मुक्त कचरा संकलन की पहल की है। संकरी गलियों में कचरा उठाने के लिए बड़े वाहनों को दिक्कत आती है। ऐसे में प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा से गलियों में भी कचरा संकलन कर सकेंगे। 5 ई-रिक्शा का प्रयोग सफल होने पर पूरे शहर में इस व्यवस्था को लागू करने की उम्मीद महापौर दयाशंकर तिवारी ने जताई है। महापौर और विधायक मोहन मते के हाथों मनपा के घाट रोड कार्यशाला में 5 ई-रिक्शा का लोकार्पण किया गया।
50 लाख में खरीदे गए कार्यक्रम के दौरान 50 लाख रुपए की लागत से खरीदे गए 5 ई-रिक्शा को एजी एन्वायरों एजेंसी को सौंपा गया है। इस अवसर पर एजी एन्वायरों के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. समीर टाेनपे, मैनेजर शशांक चौबे और जनसंपर्क अधिकारी अमित बारई उपस्थित थे।
Created On :   12 Feb 2022 6:40 PM IST