शहर की गलियों में ई-रिक्शा से होगा अब कचरा संकलन

Now garbage collection will be done by e-rickshaw in the streets of the city
शहर की गलियों में ई-रिक्शा से होगा अब कचरा संकलन
लोकार्पण शहर की गलियों में ई-रिक्शा से होगा अब कचरा संकलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका की कचरा संकलन एजेंसी एजी एन्वायरों ने प्रदूषण मुक्त कचरा संकलन की पहल की है। संकरी गलियों में कचरा उठाने के लिए बड़े वाहनों को दिक्कत आती है। ऐसे में प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा से गलियों में भी कचरा संकलन कर सकेंगे। 5 ई-रिक्शा का प्रयोग सफल होने पर पूरे शहर में इस व्यवस्था को लागू करने की उम्मीद महापौर दयाशंकर तिवारी ने जताई है। महापौर और विधायक मोहन मते के हाथों मनपा के घाट रोड कार्यशाला में 5 ई-रिक्शा का लोकार्पण किया गया।

50 लाख में खरीदे गए कार्यक्रम के दौरान 50 लाख रुपए की लागत से खरीदे गए 5 ई-रिक्शा को एजी एन्वायरों एजेंसी को सौंपा गया है। इस अवसर पर एजी एन्वायरों के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. समीर टाेनपे, मैनेजर शशांक चौबे और जनसंपर्क अधिकारी अमित बारई उपस्थित थे।  
 

Created On :   12 Feb 2022 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story