अब हर सरकारी पत्र पर होगा आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतिक चिन्ह 

Now every government letter will have a symbol of the Amrit Festival of Independence
अब हर सरकारी पत्र पर होगा आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतिक चिन्ह 
उद्धव के निर्देश अब हर सरकारी पत्र पर होगा आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतिक चिन्ह 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सभी सरकारी पत्र व्यवहार में अब आजादी के अमृत महोत्सव के प्रतिक चिन्ह (लोगो) का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश पर राज्य पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इसको लागू करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय के सभी प्रशासनिक विभागों और उसके अधीन वाले क्षेत्रिय कार्यालयों को दर्शनीय हिस्से में लोगो लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके पहले प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने बैठक का आयोजन किया था। जिसमें अगले 15 अगस्त 2022 तक 75 सप्ताह में 75 कार्यक्रमों का आयोजन करने का फैसला लिया गया था। इन कार्यक्रमों में राज्य के नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के प्रचार और प्रसार करने के लिए अधिक से अधिक मीडिया का उपयोग करने का सरकार का लक्ष्य है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने सरकारी पत्र व्यवहार और अन्य जगहों पर आजादी के अमृत महोत्सव के चिन्ह के इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। 

 

Created On :   5 Oct 2021 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story