जिला अस्पताल में अब एक ही छत के नीचे मां और बच्चों से जुड़ी सभी इलाज की सुविधा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल जिला अस्पताल में अब एक ही छत के नीचे मां और बच्चों से जुड़ी सभी इलाज की सुविधा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नवजात शिशुओं से लेकर उनकी माताओं को इलाज की सुविधा अब जिला अस्पताल में एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाए जाने की तैयारी है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि बच्चों के इलाज वाले विभाग को व्यवस्थित किया जा रहा है। इसमें एक ही छत के नीचे बच्चों के लिए एसएनसीयू, पीआइसीयू व लेबर रुम की सुविधा होगी। बच्चों के पंजीयन के साथ ही दवा वितरण की सुविधा भी वहीं होगी। बच्चों की ओपीडी से जुड़ी इलाज की भी सुविधा मिलेगी। सीएस ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह पहल की जा रही है। इससे यहां इलाज के लिए आने वाले बच्चों व उनके माताओं को भटकना नहीं पड़ेगा।
 

Created On :   14 Feb 2023 1:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story