- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पीएम आवास में कमजोर प्रगति पर...
पीएम आवास में कमजोर प्रगति पर ,सीएमओ को निलंबन का नोटिस
डिजिटल डेस्क, सतना।नगरीय विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान पीएम आवास एवं स्व रोजगार योजना की न्यून प्रगति पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मैहर नगर पालिका के सीएमओ जीतेंद्र सिंह को निलंबन का नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। आवास योजना में उचेहरा में ८१५ और नागौद में 516 आवास पूर्ण किए गए हैं। जबकि पीएम स्व निधि के तहत जिले में पीएम स्वनिधि के तहत 6901 प्रकरणों के लक्ष्य मुकाबले 4539 और 4253 मामलों में ऋण वितरित किए गए।
थ्री स्टार रेटिंग का लक्ष्य :----
नगरीय विकास कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने मैहर नगर पालिका समेत सभी नगर परिषदों के सीएमओ से कहा कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में ओडीएफ डबल प्लस और थ्री-स्टार रेटिंग हासिल करने का लक्ष्य लेकर काम करें। इस मौके पर नगर निगम के उपायुक्त भूपेंद्र देव परमार समेत सभी सीएमओ मौजूद थे। समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि राजस्व वसूली में न्यू रामनगर की राजस्व वसूली मात्र १२ और कोटर नगर परिषद की प्रगति महज 18 प्रतिशत है। मंद राजस्व वसूली पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई।
Created On :   11 Feb 2022 5:57 PM IST