लापरवाही मिलने पर रीठी बीएलओ को दिया नोटिस

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी लापरवाही मिलने पर रीठी बीएलओ को दिया नोटिस

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिला अस्पताल में महिला नसबंदी शिविर के दौरान अव्यवस्था पर सिविल सर्जन ने रीठी बीएमओ को नोटिस दिया है। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं से जवाब तलब करते हुए जानकारी मांगी है। सिविल सर्जन ने बताया कि नई बिल्डिंग में कैंप की जानकारी नोडल अधिकारी या फिर अन्य अमले ने जिला अस्पताल को नहीं दी थी। परिवार नियोजन शिविर के दौरान मेन पॉवर या फिर सहयोगी कर्मचारियों की उपलब्धता कराने की जिम्मेदारी शिविर के संबंधित अधिकारी की ही होती है,लेकिन जिस किसी अस्पताल में यह शिविर लगाया जाता है वहां पर बकायदा अस्पताल अपना संसाधन उपलब्ध कराती है। अस्पताल प्रबंधन के पास पर्याप्त मात्रा में स्ट्रेचर रहे। यदि शिविर की जानकारी दी जाती तो निश्चित ही इस तरह की अव्यवस्था सामने नही आ पाती। इस लापरवाही को सीएमएचओ ने भी संज्ञान में लेते हुए जिम्मेदारों को जवाब-तलब किया है और कहा है कि भविष्य में जब भी शिविर लगाई जाए। पहले संसाधनों की व्यवस्था कर लें। इसके लिए अस्पतालों की मदद ली जा सकती है।

अस्पताल के समाने से गुजरे थे नोडल अधिकारी

इस मामले में परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस दौरान महिलाओं को पीठ और कंधे पर लादकर ला रहे थे। नई बिल्डिंग के सामने ऑटो की कतारें लगी हुई थी। उसी समय यहां से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शैलेंद्र दीवान भी गुजरे थे। इसके बावजूद इन्होंने देखी अनदेखी की। जिसका परिणाम रहा कि ऑपरेशन के बाद महिलाओं को स्ट्रेचर और व्हील चेयर तक नसीब नहीं हो सकी थी। रैंप के सहारे परिजन महिलाओं को कंधे में लादकर उतारने को मजबूर हुए। गौरतलब है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी शिविरों के लिए शासन के द्वारा पर्याप्त बजट दिया जाता है। शिविर में जरूरी संसाधन हों इसके भी निर्देश दिए गए हैं। फिर भी यहां पर सोमवार को लापरवाही बरती गई थी।

Created On :   7 Dec 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story