- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- गुना: क्षेत्र के विकास में कोई कमी...
गुना: क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी - मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि बमोरी क्षेत्र के विकास में कोई कसर रहने नही दी जायेगी। बमोरी क्षेत्र विकास की दृष्टि से उदाहरण बनेगा। उन्होंने यह बात गुना के बूढ़े बालाजी तथा बमौरी क्षेत्र के सिमरोद, किर्टरा, सिमरोद, रामपुर, लोंडेरा, डोबरा, ग्राम झिरी के बीलखेड़ा तथा झागर में आयोजित विभिन्न निर्माण एवं विकासीय कार्यो के भूमिपूजन तथा लोकार्पण कार्यक्रम में कही। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनका शीघ्र निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया। बमोरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंह गुना के बूढे बालाजी मार्ग में लोधा समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए तथा बाद में बमौरी क्षेत्र के सिमरोद किटर्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्व-सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित किया तथा ग्राम सि᷼मरोद में 2 करोड़ 6 लाख 35 हजार रूपये की लागत से 33/11 केव्ही विद्युत सब-स्टेशन भूमि पूजन, रामपुर में रामपुर नदी पर 3 करोड 27 लाख 64 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल एवं 2 करोड़ 15 लाख 4 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले रामपुर चीम ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम लोंडेरा में 1 करोड 65 लाख रूपये की लागत से 33 केव्ही विद्युत सबस्टेशन का भूमिपूजन, ग्राम डोबरा में 2 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से विद्युत सबस्टेशन भूमि पूजन, 3 करोड 10 लाख रूपये की लागत से ग्राम झिरी - बीलखेड़ा मार्ग 4.10 किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 1 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित हायर सेकण्डरी भवन का लोकार्पण किया।
Created On :   10 Sept 2020 3:55 PM IST