अनुमति नहीं,आवेदन पत्र पर ही चौकी से छोड़ी मशीन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी अनुमति नहीं,आवेदन पत्र पर ही चौकी से छोड़ी मशीन

डिजिटल डेस्क,कटनी। ढीमरखेड़ा रेंज अंतर्गत खमरिया आरएफ क्रमांक 367 में नाली की खुदाई के समय जिस पोकलेन को वन विभाग ने पकड़ा था और जिसके बाद जमकर बवाल मचा। यहां तक कि पोकलेन पकडऩे वाले कर्मचारी को ग्रामीणों ने मिलकर खरी-खोटी सुनाई थी। उस पोकलेन को अफसरों ने क्लीन चिट दे दी।

इस संबंध में जब रेंजर अजय मिश्रा से बात की गई तो वे वन भूमि में खनन संबंधी अनुमति की बात के मामले में तो टाल-मटोल जवाब देते रहे। इन्होंने इतना ही कहा कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत ही यहां पर खुदाई का कार्य चल रहा था। पीएचई एसडीओ ने डीएफओ को इस संबंध में एक आवेदन दिया है। जिसके बाद जेसीबी को छोड़ दिया गया है।

थाने से भी मिली निराशा

ग्रामीणों के द्वारा डराने-धमकाने की शिकायत लेकर वन विभाग के कर्मचारी जरुर सोमवार को थाने पहुंचे हुए थे। यहां पर जब पीओआर के संबंध में पुलिस ने जानकारी ली तो मैदान अमला इस संबंध में किसी तरह का ठोस जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद यहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। नियमों के मुताबिक यदि कहीं पर वन संबंधी अपराध होता है तो वन विभाग उक्त मामले में पीओआर काटता है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही होती है।
 

Created On :   6 Dec 2022 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story