कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए, जागरूकता अभियान का मोमेंटम बरकरार रखें

No one should be taken ill with Corona infection, keep the momentum of awareness campaign
कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए, जागरूकता अभियान का मोमेंटम बरकरार रखें
कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए, जागरूकता अभियान का मोमेंटम बरकरार रखें

डिजिटल डेस्क, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि त्यौहारी सीजन एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए कोविड-19 को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण रोकने में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत से ही राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से मिली कामयाबी को बरकरार रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं अधिक भीड़ एकत्रित नहीं करने जैसे उपायों पर पूरा फोकस रखा जाए। श्री गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोविड-19 की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री का पता लगाकर वे जिन लोगों के सम्पर्क में आए हों, उनकी टेस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि किसी परिवार मेें एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया जाए। पोस्ट कोविड लक्षण वाले मरीजों की निगरानी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई जाए। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता का पूरा उपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों के सैम्पल टेस्ट करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कोरोना से मृत्युदर पिछले दिनों में अचानक बढ़ी है। ऎसे में प्रदेश में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए उसके अनुरूप तैयारियां पहले से ही रखने के निर्देश दिए। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करने को कहा। श्री गहलोत ने कहा कि कोरोना को लेकर शुरूआत से ही जो मोमेंटम अभी तक प्रदेश में बना हुआ है, उसकी गति धीमी नहीं हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। जन आंदोलन एवं कोरोना जागरूकता अभियान को पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर जिलों में सीएमएचओ, पीएमओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की नियमित तौर पर प्रभावी समीक्षा करें। उन्होंने हैल्प लाइन नम्बर ‘181’ का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि आमजन इस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग कर सके। उन्होंने गैर कोरोना बीमारियों के इलाज के लिए शुरू की गई 550 मोबाईल ओपीडी वेन का रोगियों के उपचार में प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने एवं इनकी पर्याप्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की प्रगति एवं उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार होने के कारण मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका बढ़ जाती हैै। ऎसे में अभियान को लेकर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कोविड-19 को लेकर जिला स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंग पर जोर दिया। शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया ने बताया कि तहसील मुख्यालय स्तर तक सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है। उन्हाेंने कहा कि सुपर स्प्रेडर्स पर विशेष फोकस करते हुए अभियान चलाकर टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की प्रगति के बारे में भी प्रस्तुतीकरण दिया। शासन सचिव स्थानीय निकाय श्री भवानी सिंह देथा ने कोरोना को लेकर चलाए जा रहे जन आंदोलन के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभागवार प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है। सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत तीन हजार के करीब वाहनों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा पोस्टर, बैनर के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा वीसी के माध्यम से जुड़े रहे। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक श्री एम. एल. लाठर, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। ---

Created On :   10 Nov 2020 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story