- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- रेत के अवैध उत्खनन पर रोक नहीं, अब...
रेत के अवैध उत्खनन पर रोक नहीं, अब खदान में प्रवेश-निकासी की पर्ची वायरल
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बीते एक सप्ताह से सोशल मीडिया में रेत का अवैध कारोबार सुर्खियों में है। पहले दबंगई का वीडियो वायरल हुआ। अब एक कूपन वायरल हो रहा है, जिसे रेत ठेकेदार द्वारा रेत परिवहन के लिए वाहन चालकों को दिया जाना बताया जा रहा है। खनिज विभाग इस कूपन की सत्यता की जांच में जुटा हुआ है। जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई है।
रविवार को सोशल मीडिया में तीन पर्चियां वायरल हुईं। यह पर्चियां बिजुरी क्षेत्र के गुलीडांड रेत खदान से संबंधित हैं। इसमें बकायदा खदान में प्रवेश और निकासी का समय व गंतव्य स्थान अंकित है। पर्ची में टीपी और बिना टीपी का भी उल्लेख किया गया है। बताया जा रहा है कि मानसून सीजन में इस तरह का कूपन ठेकेदार द्वारा ही जारी किया जा रहा है। पर्चियों की सत्यता के संबंध में केजी डेवलपर्स के संचालक आशीष खरया से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन कवरेज से बाहर था, लेकिन यदि जांच में रेत ठेकेदार से पर्चियों का संबंध उजागर होता है तो यह निश्चित ही राजस्व को क्षति पहुंचाने का मामला होगा।
अब तक दर्ज नहीं हुई एफआईआर
वहीं वायरल वीडियो के मामले में संबंधित व्यक्तियों पर अभी तक एफआईआर नहीं हुई है। खनिज महकमे द्वारा 6 और 7 अगस्त को 2 पत्र कोतमा थाने को लिखे जा चुके हैं। 7 अगस्त को लिखे गए पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि मनीष गोयनका, दीपक तिवारी व दीपेश जैन के विरुद्ध रेत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए। बावजूद इसके पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की बजाय जिला अभियोजन अधिकारी से राय लेने की बात कही जा रही है।
इनका कहना है
रेत की पर्चियों के संबंध में जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद एफ आईआर दर्ज कराई जाएगी।
- पीपी राय, जिला खनिज अधिकारी अनूपपुर
Created On :   10 Aug 2020 3:59 PM IST