जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

No confidence motion against president of district panchayat
जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

डिजिटल डेस्क करंजिया/डिण्डौरी। करंजिया जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजीता परस्ते के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 9-0 से पारित हो गया। बताया जाता है कि 13 सदस्यीय जनपद में चार सदस्यों के न आने के कारण एसडीएम के समक्ष प्रस्ताव पर हुए मतदान के बाद विरोध में लाया गया प्रस्ताव पारित हुआ है। ज्ञातव्य हो कि जनपद पंचायत में अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर कई बार हंगामे हो चुके है और यहां पर सदस्यों द्वारा भी विकास कार्यो और योजनाओं के क्रियान्वित न होने पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते रहे है। पिछले कई वर्षो के दौरान जनपद करंजिया में विकास कार्य नहीं हुए जिससे क्षेत्र के लोग भी खासे परेशान रहे है। ऐसी स्थितियों में पहले 9 सदस्यों ने और उसके बाद 11 सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था। जिस पर मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था। बताया जाता है कि सुबह से ही जनपद में खासा गहमा गहमी भरा माहौल रहा और यहां पर एसडीएम के पहुंचने के बाद एक मतेन सदस्यों ने प्रस्ताव पर चर्चा की और यहां पर लगभग तीन घण्टे तक चली कार्रवाई के बाद अध्यक्ष रंजीता परस्ते के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है। बताया जाता है कि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद एक माह का समय आगे की कार्रवाई के लिए लिया गया है और इसके बाद नए अध्यक्ष का चयन होगा। अविश्वास प्रस्ताव के आने के बाद सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि जल्द ही रूके हुए विकास कार्यो को आगे बढ़ाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
इनका कहना है
  पहले 9 सदस्यों ने और उसके बाद 11 सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था।करंजिया जनपद अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 9-0 से पारित हो गया है। आगे की कार्रवाई के लिए एक माह का समय दिया गया है।
अनिल सोनी, एसडीएम डिण्डौरी

 

Created On :   11 Oct 2017 4:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story