- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- कागजों में बन गई सड़क शिकायत के...
कागजों में बन गई सड़क शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं - मामला ग्राम पंचायत पोड़ी के सीसी सड़क निर्माण का
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पोड़ी में सरपंच-सचिव द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया और राशि आहरित कर ली गई। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत पोडी के ग्राम वासियों द्वारा जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ से की गई थी। लेकिन आज तक सीसी सड़क निर्माण कार्य की जांच नहीं की गई है और ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत में सीसी सड़क निर्माण कार्य पंच परमेश्वर मद से 15 दिसंबर 2019 को 7 लाख की लागत से रामफल के घर से फूलचंद के घर की तरफ स्वीकृत किया गया था। बिना निर्माण कार्य कराए 26 फरवरी 2020 को राशि आहरण कर ली गई है। कार्य कराया जाना बताकर मिक्चर मशीन के नाम से भी बिल की राशि आहरित की गई है।
सरपंच सचिव द्वारा किए गए अन्य भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीण जनों द्वारा की गई है। पंच परमेश्वर मद से चबूतरा निर्माण कार्य लागत 1.95 लाख, 15 अक्टूबर 2019, इसी मद से चबूतरा निर्माण कार्य लागत 1 लाख 57 हजार 2 अक्टूबर 2019 को स्वीकृत किए गए थे। जिनकी राशि आहरण कर ली गई है। लेकिन ग्राम पंचायत में कहीं भी चबूतरा निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। पंचायत में 7 नग सोलर लाइट लगवाई गई है। जिसके लिए 2.85 लाख आहरण किया गया है। एक सोलर लाइट की कीमत 40 हजार 700 बताई गई है। सरपंच द्वारा अपने रिश्तेदार के नाम पर दो प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराए गए हैं। यह दोनों हितग्राही सरपंच के रिश्तेदार हैं। इन आवासों का लाभ कोई और ले रहा है, जिसकी जांच कराये जाने की मांग ग्रामीण जनों द्वारा की गई है।
इनका कहना है
की गई शिकायत की जंच के लिए कमेटी बनाकर भेजेंगे, जांच सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
संतोष बाजपेयी, सीईओ जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़
Created On :   12 Aug 2020 6:38 PM IST