भीषण सडक़ दुर्घटना में नव युवक चालक की मौत

New young driver died in a horrific road accident
भीषण सडक़ दुर्घटना में नव युवक चालक की मौत
अमानगंज भीषण सडक़ दुर्घटना में नव युवक चालक की मौत

डिजिटल डेस्क, अमानगंज । आज दोपहर लगभग एक से डेढ़ बजे नगर से तीन किलोमीटर दूर सिमारिया सडक़ मार्ग पर कृष्णा वेयर हाउस के पास एक खड़े ट्क से पीछे से आ रही तेज रफ्तार महेन्द्र पिकअप जा भिडी। जिससे उसमें सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए और पिकअप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य के मुंह जबड़े में गंभीर रूप में दुर्घटना ग्रस्त होने से सीएचसी अमानगंज में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया गया है। वही शेष अन्य घायलों को उनके परिजन पन्ना और कटनी ले गए है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीते रोज अमानगंज से मस्तराम पिता बारेलाल जिसकी पांच जून को तिलक आनी थी और १३ जून को उसका विवाह था। वह किसी की बारात लेकर हीरापुर सिमरिया गया हुआ था और वापिस लौटते समय सिमरिया मार्ग पर कृष्णा वेयर हाउस के पास खडे ट्रक क्रमांक एमपी-३५-एचएच-३६०१७ से जा टकराया जिससे पिकअप चालक मस्तराम की दर्दनाक मौत हो गई और उसमें सवार अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गए। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मृत युवक के घर की खुशियां मातम में बदल गईं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि युवक वाहन चलाने के साथ-साथ विभिन्न समाचार पत्रों के वितरण का कार्य भी काफी लंबे समय से करता आ रहा था जिससे इस ह्रदय विदारक घटना की सूचना से नगर के समस्त पत्रकारगण भी काफी दुखी हैं। जब पिकअप ट्रक से भिडी तब हादसा इतना भयानक था कि मृतक चालक युवक का शरीर बुरी तरह से फंस चुका था। जिसकी जानकारी लोगों द्वारा थाना अमानगंज पुलिस को दी गई जिस पर थाना प्रभारी अरविन्द कूजूर मय स्टॉफ के घटना स्थल पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ घायलों का उपचार किया गया और गंभीर रूप से दुर्घटना में घायल गुड्डू पिता मुलुआ चौधरी उम्र 36 बर्ष को जबड़े में चोट की वजह से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे में जो घायल हुए हैं उनमें कल्लू पिता रामकिशोर चौधरी उम्र 35 वर्ष  निवासी नरगी पवई, मुन्ना पिता लुक्कइंया चौधरी उम्र 37 वर्ष निवासी हरद्वाही गुनौर, सुकरमा पिता लुक्कइंया चौधरी उम्र 40 निवासी हरद्वाही गुनौर, रघुनंदी पिता लुक्कइंया चौधरी उम्र 5३ वर्ष निवासी हरद्वाही गुनौर, विसरमा पिता लुक्कइंया चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी हरद्वाही गुनौर, मनमोहन पिता किशोरा चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी भटकुंआ देवेन्द्रनगर, मुरलीधर पिता रमेश चौधरी उम्र 19 वर्ष बांधीकला, आंनद पिता रामकिशोर चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी अमानगंज, गगन पिता रमेश चौधरी उम्र 15 वर्ष निवासी अमानगंज, नमन पिता बिसलिया चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी द्वारी, सलमान पिता धनीराम जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी अमानगंज शामिल हैं।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं मृतक पिकअप वाहन चालक मस्तराम का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिय गया। 
इनका कहना 
सिमारिया सडक़ मार्ग पर एक पिक अप के चालक ने खड़े ट्क में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पिक अप वाहन के चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई है साथ ही अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस विवेचना कर रही है। 
 

Created On :   3 Jun 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story