- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इम्पीरियन सिटी में साकार होगा...
इम्पीरियन सिटी में साकार होगा इस्कॉन का ‘लोटस टेंपल’, शहर को मिलेगी एक नई पहचान
![New Lotus Temple of ISKCON is going to build in the Imperial City New Lotus Temple of ISKCON is going to build in the Imperial City](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2018/08/new-lotus-temple-of-iskcon-is-going-to-build-in-the-imperial-city_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कान) की ओर से मिहान के पास स्थित इम्पीरियन सिटी में लोटस टेंपल का निर्माण किया जा रहा है जो भगवान श्रीकृष्ण के श्रीमद् भगवत गीता का संदेश देगा। मंदिर में अंतरराष्ट्रीय वैदिक सांस्कृतिक संस्थान भी साकार होगा। लोटस टेंपल देश के बड़े पर्यटन स्थल बनेगा और शहर को एक नई पहचान दिलाएगा।
160 फीट ऊंचा मंदिर
इस्काॅन के विश्व पदयात्रा संचालक लोकनाथ स्वामी महाराज ने पार्थदास स्वामी के निवास पर ‘दैनिक भास्कर’ से विशेष बातचीत में बताया कि लोटस टेंपल का निर्माण पांच एकड़ में कमल के आकार में किया जाएगा, क्योंकि चरण, नयन से लेकर भगवान श्रीकृष्ण के सभी अंग कमल सदृश्य है। तीन मंजिले मंदिर की ऊंचाई करीब 160 फीट होगी। तीसरी मंजिल पर राधा-गोपीनाथ की संगमरमर से बनी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। चैतन्य महाप्रभु की मूर्ति भी रहेगी। प्रतिमा राजस्थान के जयपुर से लाई जाएगी। यहां गोशाला भी बनाई जाएगी। दो डांसिंग फव्वारे भी रहेंगे।
विशेष ग्रंथालय
लोकनाथ स्वामी ने कहा कि मंदिर में भक्त सिर्फ भगवान के दर्शन ही नहीं करेंगे, भगवान की बातों को भी सुनेंगे। विशेष ग्रंथालय बनाया जाएगा। ग्रंथों की प्रदर्शनी व बिक्री भी होगी।
युवाओं का चरित्र निर्माण
उन्होंने कहा कि आज युवाओं चारित्रिक पतन हो रहा है। इस्कॉन यूथ फोरम की ओर से युवाओं का चरित्र निर्माण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उनके व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया जाएगा।
गोविंदाज रेस्टारेंट
मंदिर परिसर में गोविंदाज रेस्टारेंट भी होगा जिसमें सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। रेस्टारेंट में शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे। भगवान को भोग लगाने के कारण यह प्रसाद स्वरूप होगा। इस्कॉन का मानना है कि भोजन सिर्फ शरीर के लिए नहीं हैै, मन-आत्मा के लिए भी आवश्यक है। आत्मा के पोषण और विकास से विचारों का विकास होगा।
अंतरराष्ट्रीय अतिथिगृह-संत निवास
मंदिर में 40 कमरे वाला अंतरराष्ट्रीय अतिथिगृह और 100 कमरे का संत निवास बनाया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाले भक्त और संत ठहर सके। अलग-अलग अवतार लेने वाले भगवान की मूर्तियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
आउटडोर एमपी थियेटर
लोटस टेंपल में कृष्ण जन्माष्टमी सहित विशेष अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए आउटडोर एमपी थियेटर का निर्माण किया जाएगा। इस थियेटर में एकसाथ 10 हजार भक्त कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे।
Created On :   17 Aug 2018 11:48 AM IST