सोशल मीडिया पर हैशटैग- अतीक और असद शहीद बताकर पेश, जानिए - क्या है दहशत फैलाने का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा

New hashtag on social media - Atiq and Arshad presented as martyrs, know what is online propaganda to spread terror
सोशल मीडिया पर हैशटैग- अतीक और असद शहीद बताकर पेश, जानिए - क्या है दहशत फैलाने का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा
साइबर पुलिस अलर्ट सोशल मीडिया पर हैशटैग- अतीक और असद शहीद बताकर पेश, जानिए - क्या है दहशत फैलाने का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, आशीष सिंह। गैंगस्टर अतीक अहमद और असद अहमद की हत्या के बाद अब सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा जारी है। खबर हैरान करने वाली है, अतीक अहमद और असद की वीडियो एडिट कर उनके समर्थन में वीडियो वायरल किया जा रहा है, वायरल किए जा रहे वीडियो में नाबालिग बच्चों तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन वीडियोज में अतीक अहमद की मौत को शहीद के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। अतीक ही नहीं बल्कि असद की मौत को भी शहीद के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद जारी है 
Atiq Ahmed: SIT करेगी अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच, यूपी पुलिस के इन 3  तेज-तर्रार अफसरों को मिली जिम्मेदारी - SIT will investigate Atiq ahmed and Ashraf  murder case these 3 fast paced

साइबर पुलिस अब ऐसी वीडियो और फोटो पर पैनी नजर बनाए हुए है. अतीक ही नहीं बल्कि असद की मौत को भी शहीद के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद जारी है।

Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) Makes Its Debut on Social Media,  Cyber Awareness On Agenda – dynamicCISO

लगातार वायरल हो रहे इन वीडियोज पर महाराष्ट्र साइबर सेल हरकत में आई। अतीक अहमद से जुड़े इन वीडियो को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क साधा है और इसकी जानकारी साझा की है। महाराष्ट्र साइबर सेल के सुप्रिडेंट संजय शित्रे के मुताबिक इस तरह लगातार वायरल हो रहे वीडियो को ब्लॉक करने के लिए साइबर सेल ने नोडल एजन्सियों को जानकारी दी। ताकि वीडियो ब्लॉक किए जाएं। साथ ही इन वीडियोज को अपलोड करनेवालों की तलाश के साथ साथ आम लोगों के लिए भी सूचना जारी की है कि मोबाइल फोन पर आनेवाले आपत्तिजनक या फिर देश विरोधी कार्यों में लिप्त लोगों की प्रशंसा, सम्मान या शहादत से जुडे वीडियोज शेय़र न करें और न ही सोशल मीडिया पर डालें.

इस सूचना के तहत मोबाइल पर आनेवाले आपत्तिजनक या देश विरोधी संदेश के वीडियो शेयर न करें और न ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया, तो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत कार्रवाई होगी. 

इस ऑनलाइन प्रोपेगेंडा के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ साम्प्रदायिक माहौल खड़ा करने की कवायद है। जिसका आंशिक प्रमाण जांच एजेंन्सियों को मिला है। अतीक के प्रति सहानुभूति पैदा करने की कोशिश में हैशटैग चलाया जा रहा है। #Atiqwadi #Masiha #sheruttarpradesh हैशटैग का इस्तेमाल हो जा रहा है। 

How Critical Online Journalism, Social Media Activism Became Crimes in  Nigeria - Media Foundation For West Africa

सोशल मीडिया पर पसर रहा कंटेन्ट

वह था शेर जिसे गीदड़ों तुमने धोखे से मारा है 
तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा
यारों जंग का ऐलान कर दो 
कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्ले तक तबाह हो जाएंगी 
हां मैं अतीक वादी हूं
उस से बदला लेने जाना है 

@mustijaab_gaddi_0786

@Atiqahmadofficial

@sana_khan_ff_786

@atiq_ahmed_17052

https://www.instagram.com/reel/CrIj0tGN5YE/?igshid=YmMyMTA2M2Y

जैसे हैंडल से अतीक को शहीद बताकर प्रमोट किया जा रहा है, वीडियो में हरियाणवी गानों का इस्तेमाल किया गया है।

महाराष्ट्र के बीड में अतीक-अशरफ को शहीद बताने वाले लगे पोस्टर, पुलिस का एक्शन, 4 गिरफ्तार

बीड जिले में अतीक - अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर पुलिस ने हटाए 

इसके पहले बीड जिले में मजालगांव में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर ने सनसनी फैला दी थी। जैसे ही वहां पोस्टर लगने की सूचना पुलिस को मिली थी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पोस्टर को तुरंत हटवा दिए थे। इसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी गई थी कि पकड़े गए आरोपियों के अतीक गैंग से कोई संबंध थे क्या.

Created On :   21 April 2023 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story