- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जल्द जारी होंगे दस, बीस व दो रुपए...
जल्द जारी होंगे दस, बीस व दो रुपए के नए सिक्के, नवंबर तक पहुंचेंगे बाजार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार ने बॉम्बे हबाईकोर्ट को सूचित किया है कि 10 रुपए, 20 रुपए, दो रुपए व एक रुपए के नए सिक्के जल्द जारी किए जाएंगे। इन सिक्कों में ऐसा चिन्ह बनाया गया है जिससे नेत्रहीनों को सिक्कों को पहचानने में आसानी होगी। यह सिक्के इस साल नवंबर तक बाजार में आ जाएंगे। इससे पहले यह सिक्के मुख्य न्यायाधीश नांदराजोग व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ के सामने पेश किए गए। इसके साथ ही यह सिक्के परीक्षण के लिए अदालत में मौजूद नेत्रहीनों को भी दिए गए।
नेत्रहीनों ने कहा कि इन सिक्कों को पहचानने में उन्हें परेशानी नहीं हो रही है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। खंडपीठ ने सिक्कों के आकार को देखने के बाद कहा कि 20 रुपए का नया सिक्का एक रुपए जैसा लग रहा है जबकि एक रुपए का नया सिक्का अतीत में चलन में रहने वाला एक पैसे जैसा लग रहा है। खंडपीठ ने कहा कि नोटो व सिक्कों की सुरक्षा जरुरी है लेकिन यह जरुरी है कि नोटों में बदलाव से नेत्रहीनों को परेशानी न हो।
खंडपीठ के सामने नेत्रहीनों को नोटों व सिक्को को पहचानने में हो रही परेशानी को लेकर नेशनल एसोसिएशन फार ब्लाइंड (नैब) की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है। खंडपीठ ने फिलहाल मामले की सुनवाई 4 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। इस बीच आरबीआई ने खंडपीठ के सामने स्पष्ट किया कि नेत्रहीनों की नोटो की पहचान से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए प्रस्तावित एप के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसका आफ लाइन इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह एप 1 नवंबर को जारी किया जाएगा।
Created On :   6 Sept 2019 7:51 PM IST