न डायवर्सन, न परमिशन...करोड़ों की जमीन पर कर दी अवैध प्लॉटिंग, निगम ने चलाई जेसीबी

न डायवर्सन, न परमिशन...करोड़ों की जमीन पर कर दी अवैध प्लॉटिंग, निगम ने चलाई जेसीबी
छिंदवाड़ा न डायवर्सन, न परमिशन...करोड़ों की जमीन पर कर दी अवैध प्लॉटिंग, निगम ने चलाई जेसीबी

  डिजिटल डेस्क , छिंदवाड़ा।न डायवर्सन, न परमिशन...नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा करोड़ों की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर दी गई थी। बुधवार को तीन विभागों के संयुक्त दल ने एक साथ कार्रवाई करते हुए शहर के सात अवैध कॉलोनाइजरों के ले-आउट तोड़ते हुए बाउंड्रीवाल और सडक़ पर जेसीबी चला दी। अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ निगम की ये कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।
वार्ड नं. 25 सोनपुर रोड और वार्ड क्रमांक 20 मालधक्का के पास बुधवार को नगर निगम, पुलिस और राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने दबिश दी। यहां अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा बिना किसी परमिशन के  कॉलोनियों में बाउंड्रीवाल, सडक़ सहित प्लॉटिंग के लिए ले-आउट का निर्माण कर लिया गया था। निगम से निर्माण संबंधी कोई अनुमति हासिल नहीं की गई थी। मौके पर कार्रवाई करने के लिए निगम की टीम पहुंची तो अधिकांश क्षेत्रों में भू-स्वामी निगम अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। मौके पर जांच के बाद कार्रवाई करते हुए विभागीय दल ने सभी अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।
10 एकड़ से ज्यादा के क्षेत्र पर की जा रही थी अवैध प्लॉटिंग
अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा दोनों ही क्षेत्र में 10 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। सबसे बड़ी बात ये हैं कि अधिकांश क्षेत्रों में दर्जनों प्लॉटों की बिक्री भी हो चुकी थी। उसके बाद भी राजस्व अमला इन अवैध कॉलोनाइजरों के प्रकरण दबाकर बैठा था। वरिष्ठ अधिकारियों तक को इन अवैध कॉलोनियों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी।
इन कॉलोनाइजरों पर हुई कार्रवाई
तीन विभागों के संयुक्त दल ने बुधवार को सात कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई की। इनमें सुनील पिता चुन्नीलाल जायसवाल, बबीता  पति संतोष कसार, दिलीप पिता वामनराव कारटे, जुबेर पिता जकीउल्ला खान, श्रीराम वर्मा पिता रामकिशन वर्मा, प्रहलाद चौरसिया पिता गणेशलाल चौरसिया के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जारी होगा नोटिस
अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ पंचनामा तैयार करने के बाद नगर निगम अब इन भू-स्वामियों को नोटिस जारी करेगा। जवाब आने के बाद इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ कॉलोनाइजर एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएंगे।
भू-स्वामी का भी तोड़ दिया ले-आउट
सोनपुर रोड पर फसिया सेमर के पास कार्रवाई के दौरान नगर निगम के दल ने एक सब्जी बेचने वाली महिला का भी ले आउट तोड़ दिया। सब्जी विक्रेता का पति अशोक साहू बीमार है। महिला द्वारा मकान का ले आउट डाल लिया गया था ताकि यहां अवैध कब्जा न हो सके। लेकिन निगम ने कॉलोनाइजर का निर्माण समझकर उक्त ले आउट को भी तोड़ दिया। जिससे महिला को तकरीबन चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उक्त प्लाट महिमा साहू और दीपक साहू के नाम पर दर्ज है।

Created On :   10 Feb 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story