पड़ोसियों ने की धुनाई, थाने में मचा हंगामा, आरोपी के विरूद्ध मामला कायम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मासूम के साथ कर रहा था छेड़छाड़, पहुंच गए परिजन पड़ोसियों ने की धुनाई, थाने में मचा हंगामा, आरोपी के विरूद्ध मामला कायम

डिजिटल डेस्क,कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत एक वार्ड में 5 वर्षीय नि:शक्त मासूम पड़ोस के बुजुर्ग के गलत इरादे से तब बच गई, जब इसकी भनक समय रहते परिजनों को लग गई। मासूम के साथ आरोपी बंद कमरे में छेड़छाड़ कर रहा था। इसी दौरान बच्ची की बड़ी मां को शंका हुई कि उनकी बच्ची बुजुर्ग के कमरे में है। दरवाजा खटखटाते हुए बुजुर्ग को आवाज दी और बच्ची के बारे में पूछताछ की तो बुजुर्ग ने सीधे कह दिया कि बच्ची यहां पर नहीं आई है, लेकिन बुजुर्ग के हाव-भाव को देखने के बाद बड़ी मां का मन नहीं माना और वह चार्जर लेने के बहाने फिर से कमरे के अंदर चली गई। इस दौरान मां की आंखें कमरे में चारों तरफ बच्ची की तलाश करती रही। कमरे के एक कोने में बुजुर्ग ने बच्ची को कपड़ा ओढ़ाते हुए छिपा दिया था। बुजुर्ग की हरकत पर शोर-शराबा हुआ और आसपास के लोग बुजुर्ग की धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिए।

आरोपी की पत्नी गई थी बाहर

आरोपी रामस्वरुप केवट (55) यहां पर किराए से रहता था। दोपहर में किसी काम के लिए इसकी पत्नी बाहर चली गई थी। इसी दौरान उसने इस तरह से हरकत की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354 (ख) और पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया है। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सुन और बोल नहीं सकती थी बच्ची

मासूम बचपन से ही सुन और बोल नहीं सकती थी। बच्ची के माता-पिता भी गुजर गए थे। मासूम अपने नानी के पास ही रहती थी। समीप ही बड़ी मां का घर था दोपहर के समय जब सभी बच्चे खेल रहे थे और उक्त बच्ची दिखाई नहीं दी और आसपास के बच्चों से पूछने पर भी जब किसी ने जानकारी नहीं दी तो फिर परिजन अनहोनी घटना की शंका को लेकर सहम गए। बड़ी मां जगह-जगह तलाशते हुए बुजुर्ग के घर पहुंची। जहां मामले की जानकारी मिली इस दौरान क्षेत्रीय लोग भी आ गए थे।

Created On :   12 Dec 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story