लटके बिजली तारों के स्पर्श से किसान के दोनों पैर झुलसे

Negligence of Mahavitaran: Both feet of the farmer were scorched by the touch of hanging power wires
लटके बिजली तारों के स्पर्श से किसान के दोनों पैर झुलसे
महावितरण की लापरवाही लटके बिजली तारों के स्पर्श से किसान के दोनों पैर झुलसे

डिजिटल डेस्क, मलकापुर. ग्राम वडोदा के सागर सुलताने के खेत का सिमेंट पोल टुटने महावितरण कंपनी अधिकारी, लाईनमन, वायरमन को कई बार लिखित एवं ओरल सूचना देकर उस और अनदेखी कर काम में लापरवाही कर काम में बिजली के तार का झटका लगकर सागर सुलताने की हालत गंभीर हुई। विगत पांच दिनो से वह मौत से लड़ रहा हैं। पुलिस,  महावितरण कंपनी तथा कोई भी उसे देखने तक नहीं गया। हरीश रावल ने अस्पताल में भेट देकर सागर सुलताने को महावितरण ने इलाज के लिए मदद करें, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस समय हमीद खान, उपसंरपच मंगेश गौड, जियाउल्ला खान, राहूल खोंदले, राजेन्द्र तायडे, शे. वसीम, संजय भिसे, काशीनाथ बोरसे, शुभम मोरे, उमेश सुशीर, गजानन दिवनाले, प्रमोद गायकवाड़, अक्षय सुलताने समेत आदि उपस्थित थें।

Created On :   8 Sept 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story