कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही- नेत्र सहायक सस्पेण्ड, एनएएम का रोका इंक्रीमेंट

Negligence in Kovid Vaccination Campaign - Eye assistant suspended, NAM stopped increment
कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही- नेत्र सहायक सस्पेण्ड, एनएएम का रोका इंक्रीमेंट
पहले दिन 90 हजार बेनीफिशरीज को लगे टीका कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही- नेत्र सहायक सस्पेण्ड, एनएएम का रोका इंक्रीमेंट

डिजिटल डेस्क  सतना। कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान के पहले दिन ही लापरवाही करने के आरोप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके अवधिया ने जहां कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नेत्र सहायक जगदीश द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेण्ड कर दिया जबकि धोबहट में पदस्थ एएनएम आराधना शुक्ला की दो इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए हैं। महाअभिायान के पहले दिन गुरुवार को जिले भर में करीब 90 हजार बेनीफिशरीज ने ऑफलाइन वैक्सीनेशन करवाया। शुक्रवार को डेढ़ लाख वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है। खबर है कि 17 सितम्बर को लगने वाली वैक्सीन के आंकड़ों को मिलाकर पोर्टल में जानकारी अपलोड की जाएगी।
जिले को मिले ढाई लाख डोज
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि महाअभियान के लिए जिले को कोविशील्ड के ढाई लाख डोज मिले हैं जिसमें से 90 हजार डोज 16 सितम्बर को खर्च हो गए। अगले दिन के लिए दिए गए डेढ़ लाख वैक्सीनेशन के टारगेट के दौरान अगर वैक्सीन की कमी आती है तो आसपास के समीपी जिलों से मंगाई जाएगी। कलेक्टर के मुताबिक शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए जिले भर में 500 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं और इसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। महाअभियान को सफल बनाने के लिए सेक्टरवाइज प्रभारियों की तैनाती भी की गई है।
देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं
सीएमएचओ डॉ. अवधिया ने बताया कि बगैर कोई वाजिब कारण और बिना जानकारी के कोठी सीएचसी से नदारद रहने वाले नेत्र सहायक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, इनकी ड्यूटी बतौर सेशन साइट मैनेजर के रूप में लगाई गई थी, मगर वो नहीं पहुंचे। उनकी गैरहाजिर पर जब बीएमओ ने उनको मोबाइल पर कॉल कर न आने का कारण पूछा तो नेत्र सहायक ने बीएमओ से अमर्यादित व्यवहार किया। इसी तरह सेशन में समय पर न पहुंचने की वजह से धोबहट में पदस्थ एएनएम की दो वेतनवृद्धियों को रोका गया है।
इनका कहना है
आज 90 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। शुक्रवार के लिए डेढ़ लाख वैक्सीनेशन करने का टारगेट फिक्स किया गया है। अगर हमारे पास वैक्सीन की कमी होगी तो समीपी जिलों से अरेंज की जाएगी।
अजय कटेसरिया कलेक्टर

Created On :   17 Sept 2021 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story