- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली: सीएसआर मद से स्वीकृत...
सिंगरौली: सीएसआर मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी लिये कलेक्टर 295 विद्यालयों को एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट द्वारा प्रदान की जायेगी फर्नीचर
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएसआर मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक विगत दिवस आयोजित हुयी। कलेक्टर श्री मीणा के द्वारा विभागवार कार्यो की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं संबंधित विभाग उपलब्धता प्रमाण पत्र दिया जाना सुनिश्चित करें। साथ ह अभी भी कुछ स्थलो के आंगनबाड़ी भवन नही पूर्ण हो सकें हैं उन्हें भी पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मीणा के द्वारा मुड़वानी डैम में चल रहे सौन्दर्रीयकरण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में प्रगति लायी जाये तथा जयंत बस स्टैण्ड का कार्य पूर्ण हो चुका है। नगर निगम को ओवरहैण्ड हो चुका है निगम साफ-सफाई व्यवस्था उक्त स्थल का कराया जाना सुनिश्चित करें। आगे उन्होने एनसीएल के उपस्थित अधिकारियों से चर्चा उपरांत निर्देश दिये कि निगाही मोड़ से बलिया नाला तक फोरलेन की रोड निर्माण हेतु प्रकलन तैयार करें ताकि आवागमन में सुविधा हो सके। साथ ही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त भी विकास से संबंधित कई मुद्दो पर चर्चा की गई तथा संबंधित कार्यो के लिये प्लान तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय,संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय,एसडीएम ऋषि पवार,विकास सिंह,एसपी मिश्रा,नीलश शर्मा,डिप्टी सम्पदा सर्राफा सहित जिला अधिकारी एवं एनसीएल,एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   27 Oct 2020 1:22 PM IST