राज्यस्तरीय व्यंग्य चित्रकला स्पर्धा में एनसीसी कैडेट्स राज्य में प्रथम

NCC cadets of Washim were first in the state in the state level satirical painting competition
राज्यस्तरीय व्यंग्य चित्रकला स्पर्धा में एनसीसी कैडेट्स राज्य में प्रथम
वाशिम राज्यस्तरीय व्यंग्य चित्रकला स्पर्धा में एनसीसी कैडेट्स राज्य में प्रथम

डिजिटल डेस्क, वाशिम। सुजन बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था नांदेड़ की ओरसे अमृत महोत्सवी वर्ष के तहत गत 5 मई को व्यंग्यचित्रकार दिन पर राज्यस्तरीय आनलाइन (कार्टून) चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था । इस स्पर्धा में स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय के विद्यार्थी व एनसीसी कैडेट्स ने बड़ी तादाद में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट सफलता हासिल की । राज्यस्तरीय स्पर्धा में माध्यमिक गुट से कक्षा 8वीं के छात्र शशांक शिवाजी बल्लाल ने राज्य में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया । उसने अपने व्यंग्यचित्राें से बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता का चित्रण किया । इसी प्रकार अपने व्यंगचित्र से पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण अब गाड़ी ही पेट्रोल से जला देनी चाहिए, ऐसा चित्रण करनेवाली तृप्ति शिवाजी वानखेडे ने राज्य में तृतीय क्रमांक हासिल किया । स्पर्धा का परीक्षण प्रसिद्ध व्यंग्यचित्रकार प्रभाकर वाईकर मुंबई ने किया जिनके व्यंग्यचित्र मार्मिक में प्रसिद्ध होते है । यह वाशिम के विद्यार्थियों के लिए अभिमान की बात है । स्पर्धा के आनलाइन नतीजे यूट्यूब के माध्यम से घोषित किए गए है । सभी सफल विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और नकद राशि आनलाइन देकर गौरवान्वित किया गया । सभी सफल विद्यार्थियों की 11 महाराष्ट्र बटालियन अकोला के कमांडिंग आफिसर लेफ्टनंट कर्नल चंद्रा प्रकाश बदोला, शाला के मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक दंभीवाल, पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, एनसीसी अधिकारी अमोल काले ने प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई भी दी ।

Created On :   11 May 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story