नक्सलियों ने तेंदू पत्ता फड़ को किया आग के हवाले  

Naxalites set Tendu Leaf Phad on fire
नक्सलियों ने तेंदू पत्ता फड़ को किया आग के हवाले  
बालाघाट नक्सलियों ने तेंदू पत्ता फड़ को किया आग के हवाले  

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। लांजी तहसील के दर्रेक्सा ग्राम में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के फड़ को आग के हवाले करने की जानकारी मिली है घटना रविवार की रात्रि 12बजे की बताई जा रही है वन बाहुल्य बालाघाट जिले में वर्तमान में तेंदू पत्ता तुड़ाई संग्रहण का कार्य चल रहा है इसी दौरान बीती रात्रि में उक्त गांव के समीप भाग 2 में तेंदूपता फड़ो को नक्सलियों द्वारा आग के हवाले कर दिए जाने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है मौके पर एक पर्चा मिला है जिसमे लिखा है पुलिस की सह पर ठेकेदारों ओर मेंनेजरो ने माग का नतीजा फड़ जला दिए है संग्रहण की दर 600/प्रति सैकड़ा एवम फदमुंशी चपरासी को 25000/करने की मांग लिखी है पर्चे मे नवजनवादी क्रांति भारतीय कम्नूस्ट पार्टी माओवादी लिखा है संग्रहित तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ठेकेदार एवम मैनेजर को दी धमकी, पुलिस अधीक्षक मीटिंग में होने से घटना में नक्सली होने की पुष्टि नहीं हो पाई है वन विभाग भी कुल नुकसानी का आंकलन नही दे पा रहा है घटना की सूचना लांजी थाने में मौके से मजदूरों ने दी है फिलहाल पुलिस जांच जारी होने की बात कही जा रही है।
 

Created On :   23 May 2022 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story