नक्सलियों ने जंगल में बनाकर रखा था डम्प, असलहा समेत साहित्य बरामद 

Naxalites had dumped in the forest, literature including Ashala recovered
नक्सलियों ने जंगल में बनाकर रखा था डम्प, असलहा समेत साहित्य बरामद 
नक्सलियों ने जंगल में बनाकर रखा था डम्प, असलहा समेत साहित्य बरामद 

हार्डकोर नक्सली बादल की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  जब्त की सामग्री
डिजिटल डेस्क  बालाघाट ।
जंगल में बनाकर रखे गए डम्प से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली की निशानदेही पर असलहा समेत नक्सली साहित्य बरामद किया हैं। मप्र और छग में 8 लाख के इनामी नक्सली बादल उर्फ  कोसा मरकाम ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान पुलिस को नक्सलियों और नक्सली डंप से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली हैं। इधर खुलासे में जुटी पुलिस ने रविवार को गढ़ी थाना अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार रेंज अंतर्गत खमोड़ी दादर से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का असलहा और साहित्य बरामद किया हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना रहा कि रिमांड के दौरान नक्सली बादल उर्फ  कोसा से की गई पूछताछ में डंप की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर कान्हा नेशनल पार्क के जंगल अंतर्गत खमोड़ी दादर स्थल पर छिपाकर रखे गये नक्सली डंप को पुलिस और हॉकफोर्स की टीम ने बरामद किया हैं।  
ये असलहा एवं सामग्री बरामद
बरामद किए गए असलहा एवं साहित्य में12 बोर रायफल सिंगल बैरल 3 नग, 12 बोर राउंड 43 नग, एसएलआर के राउंड 13 नग, 303 के राउंड 15 नग, सिंगल शाट के 18 नग, पोंच 1 नग, 12 बोर फूल रू 1 नग, लोहे की कुल्हाड़ी बगैर बेस 1 नग, नक्सली शहीद सप्ताह पाम्पलेट 23 नग, नक्सली साहित्य किताब 25 नग, कामरेड रामन्ना रावुला श्रीनिवास श्रद्वाजंली पाम्पलेट 1 नग बरामद किया गया हैं।
पूछताछ में मिले कई अहम सुराग
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी की मानें तो नक्सली बादल उर्फ कोसा से कई और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है, कुछ और जगह नक्सली डंप की जानकारी नक्सली बादल उर्फ  कोसा ने दी थी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि नक्सली बादल के पकड़ाये जाने के बाद नक्सली संगठन ने उसकी जानकारी में छिपाकर रखे गये कई डंप को खाली कर दिया हंै, वहीं पुलिस कुछ नक्सली गतिविधियों की मिली जानकारी को भी खंगालने में जुटी है। पुलिस को उम्मीद है कि नक्सली बादल उर्फ कोसा से पूछताछ में नक्सलियों से जुड़ी और कई अहम जानकारी मिल सकती हैं।
ऐसे हत्थे चढ़ा था नक्सली  
उल्लेखनीय है कि गत 17 सितंबर को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के ईनामी नक्सली एवं विस्तार दलम-2 के सक्रिय सदस्य बादल उर्फ कोसा मरकाम को बालाघाट पुलिस ने मलाजखंड थाना अंतर्गत समनापुर के बांदाटोला से उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह अपने नक्सली साथी रूपेश के साथ पुलिस को देखकर भाग रहा था, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने जांबाजी दिखाते हुए तालाब में कूदकर भागते समय उसे पकड़ा था।
इनका कहना है
विगत दिनों पकड़ाये नक्सली बादल उर्फ कोसा से पूछताछ में पुलिस ने गढ़ी थाना अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार रेंज अंतर्गत खमोड़ी दादर से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का असलहा और साहित्य बरामद किया हंै। पूछताछ की जा रही हैं। पुलिस को नक्सली बादल से नक्सली गतिविधियों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी मिली है, जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही हैं।
अभिषेक तिवारी, एसपी

Created On :   21 Sept 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story