नक्सली दे सकते है किसी बड़ी वारदात को अंजाम, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

Naxalites can execute any major incident, police issued high alert
नक्सली दे सकते है किसी बड़ी वारदात को अंजाम, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
नक्सली दे सकते है किसी बड़ी वारदात को अंजाम, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

पितकोना के मुंडा में नक्सलियों ने की बैठक
डिजिटल डेस्क बालाघाट।
बालाघाट जिले में हालिया दिनो में नक्सली अभियान को लेकर जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, वहीं नक्सली असफलता से गुस्साये हुए है, जिसने पुलिस की चिंता को बढ़ा दिया है, सूत्रों की मानें तो नक्सली संगठन ने पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ किसी बड़ी मुहिम को अंजाम देने अपनी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है, जहां पुलिस के खिलाफ किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने नक्सली रणनीति तैयार कर रहे हैक्। हालांकि पुलिस का कहना है कि बालाघाट पुलिस नक्सलियों के हर मंसुबे का जवाब देने सक्षम है। वहीं पुलिस ने जिले के सभी थाना और पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया है।
गुप्त सूत्रों की मानें तो किरनापुर थाना क्षेत्र के किन्ही चौकी अंतर्गत विगत दिनों बालाघाट पुलिस द्वारा बोरबंद के जंगल में हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली शोभा और सावित्री की मौत के बाद नक्सली बौखलाये हुए है और नक्सली पुलिस के खिलाफ किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने लगातार बैठकें कर रहे है। सूत्रों की मानें तो जिले के चौकी पितकोना के क्षेत्र में 30 से 35 नक्सलियों ने बैठक कर अपनी अगली रणनीति को लेकर चर्चा की। सूत्रों की मानें तो पुलिस पार्टी को गलत सूचना देकर नक्सली, पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे है। सूत्रों की मानें तो न केवल पितकोना चौकी अंतर्गत ग्राम मुंडा के अलावा अन्य जगह में नक्सलियों ने बैठक की है और वह आदिवासी बैगा ग्रामो में युवक, युवतियों को लालच देकर दलम में शामिल होने के लिए उकसा रहे है। हालांकि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जिले के सभी थानो और चौकियों प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये है।  
गौरतलब हो कि विगत दिनों बोरबंद के जंगल में बालाघाट पुलिस ने आमने-सामने की मुठभेड़ में दो महिला नक्सली शोभा और सावित्री को एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके अलावा विगत डेढ़ माह के अंदर तीन महिला नक्सली के अलावा दो सालों में बालाघाट पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया वहीं ईनामी नक्सली बादल उर्फ कोसा को गिरफ्तार किया है, जिसने जिले में नक्सलवाद की कमर तोड़ दी है, हालांकि बालाघाट पुलिस के आगे नक्सली अभी भी दबाव में है, यही नहीं बल्कि सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कवर्धा, डोंगरगढ़, बस्तर और महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरोली, गोंदिया के जंगली क्षेत्रा में पुलिस का दबाव होने से नक्सली इन क्षेत्रो के सीमावर्ती क्षेत्रो में आ गये है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में जुट गये है। जिससे बालाघाट पुलिस की चिंता बढ़ गई है, हालांकि बालाघाट  पुलिस ने जिस प्रकार से विगत कुछ दिनों में नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि बालाघाट पुलिस अलर्ट मुड में है और वह नक्सलियों के खिलाफ हर कार्यवाही को तैयार है।
इनका कहना है
पूरे जिले के थानों और चौकियों को आई अलर्ट किया गया है, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है, जनता से भी अपील है कि यदि नक्सलियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह पुलिस को दे।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक
 

Created On :   22 Dec 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story