नक्सली संदीप गिरफ्तार, रसद ले जा रहे नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़

Naxalite Sandeep arrested, encounter with Naxalites carrying logistics
नक्सली संदीप गिरफ्तार, रसद ले जा रहे नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़
एक दिन में नक्सलियों पर दो कार्रवाई नक्सली संदीप गिरफ्तार, रसद ले जा रहे नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़


डिजिटल डेस्क बालाघाट।  मंगलवार देर रात तक जिला पुलिस ने नक्सलियों से जुड़ी दो महत्वपूर्ण गतिविधियों में कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, बालाघाट पुलिस टीम ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं हॉक फ़ोर्स के जवानों की जंगल में रसद सामग्री ले जाते नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर आई है। पहला मामला बिरसा तहसील के ग्राम पंढरापानी का है, जहां से पुलिस ने कुख्यात नक्सली संदीप को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय नक्सली संदीप और राजेश गांव के ही पीतम गोंड नामक ग्रामीण के घर छिपे थे, जिसमें पुलिस ने संदीप को पकड़ लिया है। जबकि राजेश भागने में सफल रहा। संदीप के पास से वायरलेस सेट सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। नक्सली संदीप बस्तर निवासी है और भोरमदेव कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है।
रसद सामग्री ले जाते हुए मुठभेड़
दूसरा माला बहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कादला गांव के जंगल का है, जहां मंगलवार सुबह हॉक फ़ोर्स जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की टीम घने जंगल की आड़ में रसद सामग्री ले जा रहे थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर हॉक फ़ोर्स के जवानों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि, इस मुठभेड़ में कितने नक्सली शामिल थे, उनके पास कौन से रसद सामग्री व हथियार मिले हैं, इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी। बालाघाट पुलिस से दोनों ही मामलों में संपर्क नहीं हो सका है।

Created On :   10 Aug 2021 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story