पुलिस को देख तालाब में कूदा नक्सली कमांडर, पकड़ाया

Naxalite commander jumped into the pond after seeing police, caught
पुलिस को देख तालाब में कूदा नक्सली कमांडर, पकड़ाया
पुलिस को देख तालाब में कूदा नक्सली कमांडर, पकड़ाया

डिजिटल डेस्क बालाघाट ।  मध्यप्रदेश और छग की सीमा पर सक्रिय नक्सलियों के खटिया-मोचा दलम  के कमांडर बादल (22) को गुरुवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बादल को मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम बांदा टोला में दबोचा गया। वह बस्तर जिले का रहने वाला है। अलग-अलग मामलों में उस पर 12 लाख रुपए का इनाम घोषित था। बादल का एक साथी मौके से भाग निकला। पुलिस के अनुसार, अपने साथी बादल को बचाने के लिए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की। क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। इस कार्य में जिला बल व हॉक फोर्स की 6 टीमों को लगाया गया है।  एसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली सिविल ड्रेस में ग्राम बांदा टोला गांव पहुंचे हैं। इसी आधार पर हॉक फोर्स की टीम ने वहां घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही नक्सली बादल व उसके साथी ने भागने का प्रयास किया। दोनों वन विभाग द्वारा बनाए गए एक तालाब में कूद गए। हॉक फोर्स के जवान भी तालाब में कूदे और बादल को दबोच लिया। उसका एक अन्य साथी भागने में सफल हो गया। आईजी केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि बादल हार्डकोर नक्सली है। वह पूर्व में नक्सलियों के विस्तार दलम से जुड़ था और बाद में कमांडर के रूप में नक्सलियों के खटिया-मोचा दलम को लीड कर रहा था। वह मप्र व छग के साथ महाराष्ट्र में भी सक्रिय रहा। रोपी बादल की गिरफ्तारी पर छग में 3 लाख, मध्यप्रदेश में 5 लाख और महाराष्ट्र में 4 लाख रुपए का इनाम घोषित था, तथा गिरफ्तार किया गया नक्सली लगभग 3 दर्जन से अधिक मामलों में वांछित रहा है। 
 

Created On :   18 Sept 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story