- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- छत्तीसगढ़ की नक्सल समर्पण नीति...
छत्तीसगढ़ की नक्सल समर्पण नीति बेहतर, हम भी वैसी ही बनाएंगे: नरोत्तम
डिजिटल डेस्क बालाघाट । छत्तीसगढ़ में नक्सल समर्पण नीति मध्यप्रदेश से बेहतर है। मध्यप्रदेश की नक्सल समर्पण नीति में एकरूपता लाने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयास करेगी। ये बात गुरुवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही। वे यहां बालाघाट पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने हाल ही में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों की हौसला अफजाई की और उन्हें सम्मानित किया। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि मिलावटखोरों व माफिया राज को मिटाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि 11 नवंबर को किरनापुर थाना अंतर्गत किन्ही क्षेत्र के बोरवन जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो महिला नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था। गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में मिलावखोरों और ड्रग माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। पिछले दो महीने में 26 हजार से अधिक मिलावाटी दूध, मावे की जब्ती की गई है। पहले मिलावटखोरों की धारा संज्ञेय अपराध नहीं था। धारा 272, 73, 74, 75 को गैरजमानती बनाने पर विचार चला रहा है। इसमें तीन वर्ष से अधिक की सजा का प्रावधान हो सकता है। इसके अलावा ड्रग माफियाओं के लिए हमने 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है।
अब तक कोरोक्स कफ सीरप की 2600 बोटल, 48 किलो गांजा, स्मैक भोपाल, इंदौर, सीधी जैसे इलाकों में पकड़ा गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा तीन आईपीएस और एक स्टेट पुलिस ऑफिसर पर कार्रवाई को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार सदी की सबसे भ्रष्टतम सरकार रही है। इस मामले में जैसे-जैसे रिपोर्ट आएगी, वैसे-वैसे कार्रवाई की जाएगी। चाहें वह कमलनाथ क्यों न हो, कोई भी नहीं बचेगा। हम कानून से बंधे हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश में कानून का राज है।
पूर्व सांसद मुंजारे गिरफ्तार- गृह मंत्री के दौरे से पहले बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपने घर के सामने पुलिस और शासन के खिलाफ नारे लगाकर गृह मंत्री का विरोध जताया। उन्होंने नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की। इसी दौरान भारी पुलिस दल-बल के बीच कंकर मुंजारे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Created On :   18 Dec 2020 2:32 PM IST