बार्ज दुर्घटना में सैकड़ो लोगों की जान बचाने वाले नौसेना अधिकारी हुए सम्मानित

Navy officer honored for saving hundreds of lives in barge accident
बार्ज दुर्घटना में सैकड़ो लोगों की जान बचाने वाले नौसेना अधिकारी हुए सम्मानित
बार्ज दुर्घटना में सैकड़ो लोगों की जान बचाने वाले नौसेना अधिकारी हुए सम्मानित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मई महीने में मुंबई में आए भीषण चक्रवात ताऊते के दौरान बांबे हाई में डूबे बार्ज पी-305 पर सवार सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले नौसेना के दो अधिकारियों को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने सम्मानित किया। कोश्यारी ने अधिकारियों को मंगलवार को राजभवन में प्रशस्तिपत्र देकर गौरवान्वित किया। आईएनएस कोच्ची के कमांडिग अधिकारी कैप्टन सचिन सिक्वेरा और आईएनएस कोलकाता के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन प्रशांत हांडू ने राज्यपाल को इस साहसिक बचाव अभियान की पूरी जानकारी दी और बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में नौसेना के जवानों में अपनी जान की बाजी लगाकर डूब रहे बार्ज से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित बचाया था।

राज्यपाल कोश्यारी ने बचाव अभियान में शामिल सभी जवानों की सराहना की। बचाव कार्य में शामिल रहे और आईएनएस तलवार के कमांडिग अधिकारी कैप्टन पार्थ भट्ट शिप पर तैनाती के चलते राज्यपाल से मुलाकात नहीं कर पाए। बता दें कि मई महीने में चक्रवात ताऊते के दौरान बार्ज पी-305 डूब गया था। नौसेना ने बचाव अभियान के दौरान इस पर सवार 261 लोगों में से 186 को सुरक्षित बचा लिया था। लेकिन हादसे में बाकी लोगों की जान चली गई थी।  

Created On :   20 July 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story