राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह का हुआ शुभारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आधारित राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह 12 से 19 जनवरी 2021 के बीच में आयोजित किया जाता है। इस कड़ी में नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा एक विस्तृत रणनीति तैयार करने के उपरांत पूरे बालाघाट जिले के 10 विकासखंड़ो में विभिन्न गतिविधियों के साथ में संगठन मुख्यालय की गाइडलाइन के अनुसार सात दिवस में विविध दिवस मनाने की रणनीति तैयार की गई। जिसमें 12 जनवरी को प्रमुख रूप से बालाघाट नेहरू युवा केंद्र मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र बालाघाट की जिला युवा अधिकारी सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम समनापुर में महाकाल युवा मंडल द्वारा आयोजित विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर एक परीचर्चा में भाग लेने के लिए खेल मैदान पहुंचे जहां पर श्री ओमू दशहरे सरपंच,श्री हरिप्रसाद सुलाखे तथा अन्य गणमान्य नागरिक एवं श्री लव कुमार पटेल, श्री मोनू शर्मा,श्री त्रिलोक सुलाखे,कु. मेघा डहरवाल,कु. प्रियांशी बैस,श्री गुणेंद्र मस्कारे तथा छेत्रिय युवा मंडल पदाधिकारियों की उपस्तिथि रही। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर आधारित व्याख्यान माला एवं भाषण प्रतियोगिता का तथा सात दिवसीय आयोजित होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया गया। लालबर्रा विकासखंड के ग्राम सेलवा में कु.रोशनी डहरे के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार एवं योग व्यायाम कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत सेलवा में सरपंच श्री ठानेंद्र ठाकरे, पूर्व एन वाई वी श्री कैलाश डहरे तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। लांजी विकासखंड में श्री तरुण कीरनापुरे व् कु.गायत्री मानकर के नेतृत्व में खुशबू महिला मंडल लांजी के अध्यक्ष सुश्री हाफीजा मिर्ज़ा के सहयोग से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर आधारित परिचर्चा भाषण एवं विविध गतिविधियों का आयोजन पोली इंस्टिट्यूट लांजी में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री संतोष मोरगोड़े स्वच्छता एम्बेसडर, श्री दिनेश रामटेकर पत्रकार तथा पॉली इंस्टिट्यूट के समस्त शिक्षक एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। विकासखंड वारासिवनी में सर्व सामाज समिति द्वारा मिनी मैराथन दौड़ में श्री प्रदीप जैस्वाल गुड्डा भैया अध्यक्ष खनिज विकास निगम के मुख्य आतीथया,श्री तपेश असाटी अध्यक्ष जिला खेल संग बालाघाट,नगर पालिका अध्यक्ष वारासिवनी तथा सर्व समाज समिति वारासिवनी के पदाधिकारियों की उपस्तिथि में श्री नावेद खैरो एवं कु. निशा राहंडाले सहयोग किया गया। विकासखंड कटंगी के ग्राम मेहदुली स्थानीय महिला मंडल एवं युवा मंडल के सहयोग से श्री शुभम ठाकुर एवं राजीव सोनवाने के नेतृत्व में भजन गायन स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खैरलांजी विकासखंड में बापू कंप्यूटर इंस्टीट्यूट खैरलांजी में श्री कृष्ण सिंह लिल्हारे तथा विजेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में श्री विनय गोयल, श्री नागपुरे जी, श्री आशीष पटले जी, श्री अनिल कटरे जी के सहयोग से आयोजित किया गया। किरनापुर विकासखंड के ग्राम पाथरी में कु. नंदनी गनवीर एवं मीना दादरे के नेतृत्व में श्रीमती विद्या चौधरी अध्यक्ष जीजामाता महिला मंडल पाथरी तथा श्री पन्नालाल नागपुरे सरपंच ग्राम पंचायत के सहयोग से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर आधारित परिचर्चा एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से देवकन भाई उपसरपंच श्रवण पिछोड़े जी, श्री तिराशा लिल्हारे जी,डीसी राणा सर, श्री वीरनवार जी, मोहना गिरी, तेजवन्ति नगपुरे का सहयोग रहा। बिरसा विकासखंड में श्री रामबगस मेरावी तथा श्री अजय सेंड्रे के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बैहर विकासखंड में श्री अशोक सैयाम एवं ईश्वर धुर्वे के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परसवाड़ा विकासखंड में श्री युगल किशोर पटले तथा नीलमचंद रंगिरे के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंडलों के द्वारा भी स्वतंत्र रूप से ग्राम चीनी में नेहरु युवा मंडल चीनी के श्री नेमीचंद पटले के द्वारा राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस तरह से आज राष्ट्रिय युवा दिवस/सप्ताह का शुभारंभ हुआ जो की लगातार 19 जनवरी 2021 तारीख तक चलेगा और 19 जनवरी 2021 को माननीय अतिथि गणो के माध्यम से उनका सम्मान किया जायेगा।समस्त कार्यक्रमो का संयोजन श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के द्वारा किया जा रहा है।

Created On :   13 Jan 2021 2:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story