- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- नेशनल सीड्स कार्पोरेशन लि. सेन्ट्रल...
नेशनल सीड्स कार्पोरेशन लि. सेन्ट्रल स्टेट फार्म सूरतगढ़ का धान IR-64 DRT-1 का बीज अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध
डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधान अनुसार बीज निरीक्षक (कृषि विकास अधिकारी) द्वारा कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.खं. जैतहरी से नेषनल सीड्स कार्पोरेशन लिमिटेड सेन्ट्रल स्टेट फार्म सूरतगढ़ (राजस्थान) द्वारा प्रदत्त धान IR-64 DRT-1 (लॉट NOV.19.20.206.21 एवं NOV.19.20.228.16) के बीज नमूना निकालकर अंकुरण परीक्षण हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला रीवा भेजे गए। प्रयोगशाला से प्राप्त विश्लेषण रिपोर्ट द्वारा धान का बीज अमानक स्तर का पाया गया। अमानक स्तर का बीज पाए जाने पर अनुज्ञापन प्राधिकारी (बीज) एवं पदेन उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.डी. गुप्ता ने बीज अधिनियम 1966 की धारा 6(ए) तथा 7(बी) का उल्लंघन होने के फलस्वरूप बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 11 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त लॉट के धान बीज को जिले में क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण को प्रतिबंधित कर दिया है।
Created On :   24 July 2020 2:54 PM IST