बड़े काम की है एप्लिकेशन, जानिए- मुंबई के लिए क्यों है खास

National Mail Day : Department of Posts launched Android Mobile Application
बड़े काम की है एप्लिकेशन, जानिए- मुंबई के लिए क्यों है खास
Postman App launched बड़े काम की है एप्लिकेशन, जानिए- मुंबई के लिए क्यों है खास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय मेल दिवस के मौके पर डाक विभाग ने एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की। जिसका नाम है "नो योर पोस्टमैन", इससे यूजर्स अपने इलाके का पिन कोड और डाकघर का नाम खोज सरते हैं, साथ ही अपने इलाके के पोस्टमैन की जानकारी जुटा सकते हैं। 16 अक्टूबर से पोस्टल रीजन की इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। 

jagran

बताया जा रहा है कि इस ऐप के माध्यम से लोग अपने इलाके के पोस्टमैन की जानकारी जुटा सकते हैं, इससे उन्हें आसानी होगी।मुंबई में 86 हजार से अधिक इलाके और उपनगर डेटाबेस हैं। जो बहुत बड़ा क्षेत्र होता है। जिसके डेटाबेस को सभी इलाकों से जोड़ने में समय लगेगा, लेकिन नो योर पोस्टमैन एप्लिकेशन से डाकिया, उसका नाम, फोन नंबर, फोटो और डाकघर की जानकारी ली जा सकेगी। 

Created On :   17 Oct 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story