- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- नेशनल लोक अदालत 12 दिसम्बर को...
नेशनल लोक अदालत 12 दिसम्बर को आयोजित होगी
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को होगा। इस नेशनल लोक अदालत में लंबित एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में से राजीनामा योग्य का आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने अपने विभाग में इस तरह के प्रकरणों को चिन्हित कर दोनों पक्षों से चर्चा करे तथा नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। नेशनल लोक अदालत में दीवानी और आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के प्रकरणों की सुनवाई होगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित न्यायालयों में लम्बित आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम धारा-138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर, वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, सेवानिवृत्ति, राजस्व, दूरसंचार के बकाया बिल संबंधी प्रकरण आदि की सुनवाई होगी।
Created On :   12 Nov 2020 3:24 PM IST